भारत बनाम इंग्लैंड: पहले वनडे में भारत ने हासिल की जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
पुणे में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 66 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शिखर धवन (98) की बदौलत 317/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंग्लैंड जॉनी बेयरेस्टो (94) की पारी के बावजूद 251 रन ही बना सकी।
इस तरह भारत ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 317/5 का स्कोर खड़ा किया था। धवन (98) के अलावा विराट कोहली (56) और केएल राहुल (62*) ने शानदार बल्लेबाजी की। डेब्यू मैच में क्रुणाल पंड्या ने भी नाबाद 58 रनों की पारी खेली। रॉय और बेयरेस्टो द्वारा पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर्स में 135 रनों की साझेदारी के साथ इंग्लैंड ने दमदार शुरुआत की थी, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई।
डेब्यू वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने क्रुणाल
क्रुणाल का 26 गेंदों में अर्धशतक वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है। वह डेब्यू मुकाबले में सातवें या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले सातवें भारतीय बने हैं। उन्होंने 31 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए और अपनी पारी में सात चौके तथा दो छक्के लगाए। डेब्यू वनडे में वह भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
घर में 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने कोहली
60 गेंदों में 56 रनों की पारी खेलने के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारत में अपने 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे कर लिए। अपने घर में 10,000 रन पूरे करने वाले कोहली छठे बल्लेबाज बने हैं। इसके अलावा कोहली कप्तान के तौर पर अपने घर में 2,000 वनडे पूरे करने वाले भी छठे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले भारत के लिए यह कारनामा एमएस धोनी (2,675) ने किया है।
रॉय और बेयरेस्टो की जोड़ी ने हासिल की बेहतरीन उपलब्धि
इंग्लैंड को जेसन रॉय और जॉनी बेयरेस्टो ने धुंआधार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर्स में 135 रनों की साझेदारी की। रॉय ने 35 गेंदों में 46 और बेयरेस्टो ने 66 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली। इन दोनों के बीच यह वनडे क्रिकेट में हुई 12वीं 100 से अधिक रनों की साझेदारी थी। संयुक्त रूप से ये इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक 100 से अधिक रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गए हैं।