IPL 2022: आखिरी कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं इंग्लिश खिलाड़ी, जानें कारण
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के अंतिम कुछ मुकाबलों को इंग्लैंड के खिलाड़ी मिस कर सकते हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के अंतिम चरण के समय वापस बुला सकती है। आपको बता दें कि जून की शुरुआत में ही इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
22 इंग्लिश खिलाड़ियों ने दिया है नीलामी के लिए नाम
कुल मिलाकर 22 इंग्लिश खिलाड़ियों ने IPL की नीलामी में अपना नाम दिया है। इनमें कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो इंग्लैंड की टेस्ट टीम में लगातार दिखते रहे हैं। इसके अलावा जोस बटलर को पहले ही रिटेन किया जा चुका है। टेस्ट कप्तान जो रूट के अलावा ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स ने नीलामी में अपना नाम नहीं देने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि किन खिलाड़ियों को खरीदार मिलेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
IPL 2022 की बड़ी नीलामी का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है और बोर्ड ने इस पर मुहर लगा दिया है। कुल मिलाकर 1,214 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है जिसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए पहले वापस जा सकते हैं इंग्लिश खिलाड़ी
फिलहाल IPL का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, लेकिन इस बात की पूरी उम्मीद है कि इसकी समाप्ति मई के अंतिम हफ्ते में होगी। इंग्लैंड की न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 02 जून से शुरु होनी है। ऐसे में यदि खिलाड़ी अंत तक IPL में बने रहे तो उन्हें टेस्ट की तैयारी का मौका नहीं मिलेगा। ECB जरूर चाहेगी कि टेस्ट टीम के सभी अहम खिलाड़ी समय पर वापस आएं और घरेलू सीरीज से पहले अच्छी तैयारी करें।
खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक देने के कारण ECB की हुई है आलोचना
पिछले साल खिलाड़ियों को भारत और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से आराम देने और IPL में पूरी तरह हिस्सा लेने की छूट देने के कारण ECB की खूब आलोचना हुई थी। इसके अलावा कई खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज भी मिस की थी। IPL के कारण समय पर वापस नहीं पहुंच पाए खिलाड़ी सीरीज से हटे थे और इंग्लैंड को 1-0 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी।
2021 से लगातार टेस्ट में निराशाजनक रहा है इंग्लैंड का प्रदर्शन
साल 2021 में इंग्लैंड को टेस्ट क्रिकेट में नौ हार का सामना करना पड़ा, जो एक कैलेंडर वर्ष में संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट हार थी। बता दें 2003 में भी बांग्लादेश ने इतने ही टेस्ट हारे थे। इस समय खेले जा रहे दूसरे चक्र (2021-2023) में इंग्लिश टीम नौवें स्थान पर काबिज हैं। इंग्लैंड ने नौ मुकाबलों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है, जबकि छह में उन्हें हार मिली है। दो मैच ड्रा रहे हैं।