टेस्ट में खराब दौर से गुजर रही है इंग्लैंड क्रिकेट टीम, आंकड़ों में जानें प्रदर्शन
क्या है खबर?
होबर्ट में खेले गए पांचवे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को 146 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 0-4 से एशेज सीरीज गंवा दी।
जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड इस बार सिर्फ सिडनी में खेले गए चौथे टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफल रही।
लगातार मैच हार रही इंग्लैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में फिलहाल आखिरी नौवें स्थान पर मौजूद हैं।
खराब दौर से गुजर रही इंग्लैंड टीम के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
सीरीज
पिछले साल भारत और न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारी इंग्लैंड
जनवरी 2021 में श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड, भारत में टेस्ट सीरीज 1-3 से हार गया था। चेन्नई में सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद अच्छी शुरुआत कर चुकी इंग्लिश टीम अगले तीन टेस्ट हार गई थी।
इसके बाद न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को उनके घर पर ही 1-0 से हरा दिया।
वहीं इंग्लैंड पिछले साल अगस्त-सितंबर में भारत के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई, जिसका आखिरी टेस्ट अभी खेला जाना है।
अनचाहे रिकार्ड्स
इंग्लैंड के नाम दर्ज हुए ये अनचाहे रिकार्ड्स
साल 2021 में इंग्लैंड को टेस्ट क्रिकेट में नौ हार का सामना करना पड़ा, जो एक कैलेंडर वर्ष में संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट हार थी। बता दें 2003 में भी बांग्लादेश ने इतने ही टेस्ट हारे थे।
पिछले साल इंग्लैंड की ओर से 54 खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हुए। इससे पहले साल 1998 में भी इतने ही इंग्लिश खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए थे।
एशेज
एशेज में इंग्लैंड ने बनाए ये शर्मनाक रिकार्ड्स
2021/22 एशेज में इंग्लैंड का बल्लेबाजी औसत 19.18 का था। यह 2001 के बाद से किसी भी टीम के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे कम है।
इंग्लैंड ने 1890 के बाद से एशेज सीरीज में अपना सबसे खराब बल्लेबाजी औसत दर्ज किया।
रूट की कप्तानी में इंग्लैंड एशेज इतिहास में 10 बार हारी है। यह किसी भी इंग्लिश कप्तान का दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन हो गया है। आर्ची मैकलारेन को 11 हार का सामना करना पड़ा था।
जानकारी
ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर इंग्लैंड ने आखिरी बार 2011 में जीता कोई टेस्ट
इंग्लैंड ने आखिरी बार जनवरी 2011 में (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में) एशेज टेस्ट जीता था। उन्होंने वह सीरीज 3-1 से जीती थी। इंग्लैंड तब से ऑस्ट्रेलिया में 15 में से 13 टेस्ट हार चुका है और दो मुकाबले ड्रा रहे हैं।
WTC
WTC में फिलहाल नौवें स्थान पर है इंग्लैंड
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पहले चक्र में चौथे स्थान पर रहने वाला इंग्लैंड इस समय मुश्किल में है।
इस समय खेले जा रहे दूसरे चक्र (2021-2023) में इंग्लिश टीम नौवें स्थान पर काबिज हैं।
इंग्लैंड ने नौ मुकाबलों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है, जबकि छह में उन्हें हार मिली है। दो मैच ड्रा रहे हैं।
इंग्लैंड के अब तक 10 पॉइंट्स पेनल्टी के तौर पर काटे गए हैं।