विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: क्या है वर्तमान स्थिति और कौन सी टीमें फाइनल में जा सकती हैं?
भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिसबेन में खेले गए अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। इस सीरीज जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हटाकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। एक नजर डालते हैं टेस्ट चैंपियनशिप की वर्तमान स्थिति पर और जानते हैं कि कौन हो सकते हैं भविष्य के दो फाइनलिस्ट।
71.7 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर है भारत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में भारत ने 120 में से 75 अंक हासिल किए। अब 430 अंकों के साथ वे अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि, टेस्ट चैंपियनशिप के नए फॉर्मेट में टीमों द्वारा हासिल किए अंक प्रतिशत अहम होंगे। यही कारण है कि पांच सीरीज खेलने के बाद 71.7 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली भारतीय टीम पहले स्थान पर पहुंची है।
इस तरह तीसरे स्थान पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा टेस्ट शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पास 76.7 और भारत के पास 72.2 प्रतिशत अंक थे। हालांकि, अब ऑस्ट्रेलिया 69.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक चार सीरीज खेले हैं और उनके दो सीरीज अब भी बाकी हैं। टॉप-2 में आने के लिए अब उन्हें आने वाली सीरीजों में अधिक मुकाबले जीतने होंगे।
दूसरे स्थान पर मौजूद है न्यूजीलैंड
अब तक टेस्ट चैंपियनशिप के पांच सीरीज खेल चुकी न्यूजीलैंड 70 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। टेस्ट चैंपियनशिप के 11 में से सात टेस्ट उन्होंने जीते हैं और चार में उन्हें हार मिली है। किवी टीम ने कुल 420 अंक हासिल किए हैं। यदि ऑस्ट्रेलिया अपनी आगामी सीरीजों में अहम जीत हासिल करती है और भारत अपने घर में इंग्लैंड को हरा देता है तो न्यूजीलैंड फाइनल में नहीं जा सकेगी।
इंग्लैंड के पास भी है मौका
ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारत की फाइनल में जाने की उम्मीद बढ़ गई है। इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज में यदि वे 2-0 से भी हराते हैं तो भी उनका फाइनल में जाना लगभग तय है। 352 अंकों और 65.2 अंक प्रतिशत के साथ इंग्लैंड चौथे स्थान पर है। श्रीलंका के खिलाफ 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी इंग्लैंड को अगला मैच भी जीतना होगा और फिर उन्हें भारत को भी बड़े अंतर से हराना होगा।
इस खबर को शेयर करें