इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे टेस्ट मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 18 जुलाई से ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर शुरू होगा। लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट को जीतकर 1-0 की बढ़त बना चुकी इंग्लिश टीम इस मुकाबले को जीतकर 3 मैचों की सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। दूसरी तरफ कैरेबियाई टीम अपने खेल के स्तर में सुधार करना चाहेगी। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
बराबरी का रहा है दोनों टीमों के बीच मुकाबला
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट साल 1928 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच 164 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान वेस्टइंडीज को 59 मैच में जीत मिली है और इंग्लैंड ने 52 मुकाबले अपने नाम किए हैं। 53 मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 90 मुकाबले खेले गए हैं। इंग्लैंड की टीम को 37 में जीत मिली है। वेस्टइंडीज ने 31 मैच जीते हैं और 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
इंग्लैंड ने घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन
पहले लॉर्ड्स टेस्ट में दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था। उनकी जगह पर मार्क वुड दूसरे टेस्ट में खेलते हुए दिखेंगे। इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में इसके अलावा कोई और बदलाव नहीं किया है। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड और शोएब बशीर।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है कैरेबियाई टीम
लॉर्ड्स टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 121 और अपनी दूसरी पारी में 136 रन पर ढेर हो गई थी। वेस्टइंडीज के कप्तान दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। उनके ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। संभावित एकादश: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, कावेम हॉज, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ और जेडन सील्स।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
पहले टेस्ट में रूट ने अपनी इकलौती पारी में 68 रन बनाए थे। उन्होंने ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर 71.45 की औसत के साथ 786 रन बनाए हैं। पिछले टेस्ट में एटकिंसन ने कुल 12 विकेट चटकाए थे। वह दूसरे टेस्ट में भी विपक्षी बल्लेबाजों की कठिन परीक्षा लेते हुए दिखेंगे। ब्रैथवेट ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 पारियों में 39.10 की औसत से 1,134 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक शामिल हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ओली पोप और जेमी स्मिथ। बल्लेबाज: क्रैग ब्रैथवेट, जो रूट (कप्तान), जैक क्रॉली (उपकप्तान) और बेन डकेट। ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स और जेसन होल्डर। गेंदबाज: गुडाकेश मोती, गस एटकिंसन और जेडन सील्स। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 18 जुलाई से ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में शुरू होगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लीव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।