इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: वनडे सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 08 जुलाई को खेला जाएगा, जिसमें दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करनी चाहेंगी। वनडे सीरीज के अगले दो मैच क्रमशः 10 और 13 जुलाई को खेले जाएंगे। हाल ही में श्रीलंका को अपने घर पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली इंग्लैंड टीम अब पाकिस्तान की चुनौती के लिए तैयार होगी। इस सीरीज में कुछ रिकार्ड्स बन सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान के बल्लेबाज बना सकते हैं ये रिकार्ड्स
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अब तक 56.83 की अविश्वसनीय औसत से 3,808 रन बनाए हैं। वह 4,000 रन पूरे करने वाले 15वें पाकिस्तानी खिलाड़ी बन सकते हैं। इमाम उल हक ने अब तक 51.73 की औसत से 1,966 रन बनाए हैं और वह 2,000 रन पूरे कर सकते हैं। इसके अलावा उनके पास यासिर हमीद से आगे निकलने का मौका होगा, जिनके नाम वनडे में 2,028 रन हैं।
विकेट लेने के मामले में आमिर सोहैल से आगे निकल सकते हैं हसन अली
तेज गेंदबाज हसन अली ने अब तक 54 मैचों में 29.60 की औसत और 5.65 के इकॉनमी रेट से 83 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में आमिर सोहैल (85) से आगे निकल सकते हैं।
इंग्लिश बल्लेबाज हासिल कर सकते हैं ये मुकाम
जॉनी बेयरस्टो ने अब तक 47.91 की औसत से 3,498 रन बनाए हैं। वह 3,500 वनडे रन बनाने वाले सिर्फ 15वें इंग्लिश खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने अब तक वनडे में 391 चौके और 89 छक्के भी लगाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में वह अपने 400 चौके का आंकड़ा भी पूरा कर सकते हैं। जो रूट ने अब तक वनडे में 35 अर्धशतक लगाए हैं। वह अर्धशतक के मामले में इयान बेल (35) को पीछे छोड़ सकते हैं।
7,000 वनडे रन बनाने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी बन सकते हैं मोर्गन
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने वनडे में 40.21 की औसत से 6,957 रन बना लिए हैं। वह 7,000 रनों आंकड़ा छूने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी बन सकते हैं।
इंग्लैंड के गेंदबाज हासिल कर सकते हैं ये मुकाम
आदिल राशिद ने वनडे करियर में 33.02 की औसत से 159 विकेट लिए हैं। वह 10 विकेट और लेकर इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (168) से आगे निकल सकते हैं। मार्क वुड (69) और डेविड विली (69) को वनडे में 75 विकेट तक पहुंचने के लिए छह विकेटों की जरूरत है। ऐसा करके वह इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज एंड्रयू कैडिक (69) और बेन स्टोक्स (74) से आगे निकल सकते हैं।