इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, बटलर और स्टोक्स रहेंगे बाहर
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 08 जुलाई से होनी है और इसके लिए इंग्लैंड की टीम घोषित हो गई है। इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ जिन 16 खिलाड़ियों को मौका दिया था उन्हें ही रिटेन किया गया है। टीम में कोई बदलाव नहीं होने के कारण बेन स्टोक्स की राष्ट्रीय टीम में वापसी का इंतजार और लंबा हो गया है। आइए जानते हैं इंग्लैंड की पूरी टीम।
वनडे सीरीज के लिए ऐसी है इंग्लिश टीम
इंग्लैंड टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, टॉम बैंटन, सैम कर्रन, टॉम कर्रन, लियाम डॉसन, जॉर्ज गार्टन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
टीम से बाहर रहेंगे बटलर और मलान
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जोस बटलर को टीम में रखा गया था, लेकिन टी-20 सीरीज के दौरान चोटिल होने के कारण वह सीरीज से बाहर हो गए थे। उनकी जगह वनडे टीम में शामिल किए गए डेविड मलान ने भी निजी कारणों से खुद को हटा लिया था। इन दोनों खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ भी सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम
वनडे टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान कादिर।
लॉर्ड्स में जाएंगे 100 प्रतिशत दर्शक
लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे वनडे के लिए 100 प्रतिशत दर्शकों और एजबेस्टन में होने वाले तीसरे वनडे में 80 प्रतिशत दर्शक मैच देखने आ सकेंगे।इंग्लैंड सरकार के इवेंट्स रिसर्च प्रोग्राम (ERP) के तहत यह छूट दी गई है। 11 साल या उससे अधिक की उम्र वाले लोगों को मैच में आने के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके अलावा 14 दिन पहले वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग भी मैच देखने आ सकेंगे।
वनडे सीरीज का कार्यक्रम
पहला वनडे: 08 जुलाई (कार्डिफ)। दूसरा वनडे: 10 जुलाई (लॉर्ड्स)। तीसरा वनडे: 13 जुलाई (एजबेस्टन)।