
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट: मजबूत स्थिति में पहुंची न्यूजीलैंड, ऐसा रहा दूसरे दिन का खेल
क्या है खबर?
बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ खुद को मजबूत कर लिया है। इंग्लैंड की पहली पारी 303 के स्कोर पर सिमटी थी जिसके जवाब में मेहमान टीम ने 229/3 का स्कोर बना लिया है।
दिन का खेल समाप्त होने तक रॉस टेलर (46*) क्रीज पर बने हुए हैं।
आइए जानते हैं कैसा रहा दूसरे दिन का खेल।
इंग्लैंड
बोल्ट ने निपटाई इंग्लैंड की पारी
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 258/7 का स्कोर बनाने वाली इंग्लैंड दूसरे दिन 303 के स्कोर पर सिमट गई। डेनियल लॉरेंस 81 रन बनाकर नाबाद रहे। लॉरेंस और मार्क वुड (41) के बीच आठवें बीच के लिए 66 रनों की अहम साझेदारी हुई।
मैट हेनरी ने 288 के स्कोर पर वुड को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने 289 और 303 के स्कोर पर विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी का अंत किया।
डेवोन कोन्वे
कोन्वे ने एक बार फिर की शानदार बल्लेबाजी
मेहमान टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और 15 के स्कोर पर ही उन्होंने कप्तान लाथम का विकेट गंवा दिया। हालांकि, इसके बाद कोन्वे और यंग ने शानदार बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली।
डेब्यू टेस्ट में ही दोहरा शतक लगाकर तमाम रिकॉर्ड्स बनाने वाले कोन्वे ने इस मैच में भी शानदार बल्लेबाजी की और 143 गेंदों 80 रन बनाए। उनकी पारी में 12 चौके शामिल रहे।
विल यंग
दिन के आखिरी ओवर में गिरा यंग का अहम विकेट
केन विलियमसन की जगह खेल रहे युवा बल्लेबाज विल यंग ने शानदार बल्लेबाजी की 80 रन बनाए। दिन के आखिरी ओवर में वह लॉरेंस का शिकार बने। टेस्ट क्रिकेट में यह लॉरेंस का पहला विकेट है।
यंग ने आउट होने से पहले टेलर (46*) के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की एक और अहम साझेदारी की थी। फिलहाल मेहमान टीम केवल 74 रनों से ही पीछे है।
स्टुअर्ट ब्रॉड
तीसरे सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस मैच से पहले147 टेस्ट में 27.87 की शानदार औसत से 518 विकेट लिए थे। उन्होंने इस मैच में टॉम लाथम और डेवोन कोन्वे के विकेट लेते ही एक शानदार रिकॉर्ड बनाया। वह वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वाल्श (519) को पीछे छोड़कर तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
सर्वाधिक टेस्ट खेलने के मामले में ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (147 टेस्ट) को पीछे छोड़ दिया है।