इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: पहले वनडे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच टी-20 सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। अब दोनों टीमें वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 8 सितंबर को आमने-सामने होंगी। विश्व कप को देखते हुए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। दोनों देशों के पास अपनी टीम तैयार करने का शानदार मौका है। इस सीरीज से बेन स्टोक्स वापसी कर रहे हैं। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकता है इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम के पास हर तरह के खिलाड़ी मौजूद हैं। टीम में वापसी कर रहे स्टोक्स से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। जो रूट वनडे क्रिकेट में काफी समय से अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए हैं। ऐसे में वह भी अच्छा खेलना चाहेंगे। संभावित एकादश: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, सैम कर्रन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद और मार्क वुड।
इस संयोजन के साथ उतर सकता है दक्षिण अफ्रीका
न्यूजीलैंड टीम के लिए सबसे अच्छी खबर ये है कि इस सीरीज में टीम के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट वापसी कर रहे हैं। वनडे विश्व कप 2023 में भी इस खिलाड़ी से काफी उम्मीदें होंगी। डेवोन कॉनवे भी इस सीरीज में अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त करना चाहेंगे। संभावित एकादश: डेवोन कॉनवे, फिन एलन, विल यंग, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, काइल जैमीसन, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट।
दोनों टीमों के बीच रही है कांटे की टक्कर
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 91 वनडे खेले गए हैं। 41 में इंग्लैंड को जीत और 43 मैच में उन्हें हार मिली है। दोनों टीमों के बीच 3 मैच टाई रहे हैं और 4 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकल पाया है। इंग्लैंड में दोनों टीमों के बीच 32 मुकाबले खेले गए हैं। 17 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं और 12 में न्यूजीलैंड को जीत मिली है। 1 मैच टाई रहा है और 2 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
मलान से इंग्लैंड को काफी उम्मीदें रहेंगी। इस खिलाड़ी ने पिछले 9 मुकाबलों में 56.25 की औसत से 450 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने पिछले 9 मैच में 57.43 की उम्दा औसत के साथ 402 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल ने पिछले 9 मैच में 42.67 की औसत से 384 रन बनाए हैं। आदिल ने पिछले 8 मैच में 18 विकेट झटके है। सैम के खाते में पिछले 8 मैच में 10 विकेट आए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: जोस बटलर और टॉम लैथम। बल्लेबाज: जो रूट (कप्तान), डेविड मलान, फिन एलन और डेवोन कॉनवे। ऑलराउंडर्स: डेरिल मिचेल, मोईन अली और बेन स्टोक्स (उपकप्तान)। गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट और मार्क वुड। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 8 सितंबर (शुक्रवार) को सोफिया गार्डन्स स्टेडियम कार्डिफ में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजीलैंड के लिए वनडे में इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन केन विलियमसन ने बनाए हैं। उन्होंने 24 मैच की 23 पारियों में 69.65 की औसत से 1,393 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 148 रन रहा है।