आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, क्रॉली को सौंपी गई कमान
क्या है खबर?
आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए बुधवार को 13 सदस्यीय इंग्लैंड क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया।
जैक क्रॉली को टीम की कप्तानी सौंपी गई। क्रॉली पहली बार इंग्लिश टीम का नेतृत्व करेंगे। साथ ही बेन डकेट को उपकप्तान बनाया गया है।
टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ी (जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) वारविकशायर के बल्लेबाज सैम हैन, सरे के विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ और डर्बीशायर के तेज गेंदबाज जॉर्ज स्क्रिमशॉ को जगह मिली है।
टीम
20 सितंबर को खेला जाएगा पहला वनडे
वनडे सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर से होगी। सीरीज का पहला वनडे 20 सितंबर को लीड्स में, दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को नॉटिंघम में और आखिरी वनडे 26 सितंबर को ब्रिस्टल में खेला जाएगा।
आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम: जैक क्रॉली (कप्तान), रेहान अहमद, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कारसे, बेन डकेट (उपकप्तान), सैम हैन, विल जैक्स, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, फिल साल्ट, जॉर्ज स्क्रिमशॉ, जेमी स्मिट, ल्यूक वुड।
प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रॉली का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच हाल ही में 4 टी-20 मैचों की सीरीज खेली गई।
इसके बाद अब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 8 सितंबर से 4 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
बात करें क्रॉली के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की तो उन्होंने 39 टेस्ट की 72 पारियों में 31.48 की औसत और 64.01 की स्ट्राइक रेट से 2,204 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 3 वनडे में 97 रन बनाए हैं।