इंग्लैंड बनाम भारत सीरीज से शुरू होगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा चक्र- रिपोर्ट
क्या है खबर?
पहली बार खेली गई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का समापन हो गया है, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराकर खिताब जीता है।
रिपोर्ट के अनुसार, WTC का दूसरा चक्र अगस्त 2021 से जून 2023 तक खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 04 अगस्त से भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से होगी।
बता दें भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की पटौदी ट्रॉफी खेलेगा, जिसके साथ ही WTC के दूसरे चक्र का बिगुल बज जाएगा।
टेस्ट सीरीज
इन टेस्ट सीरीज में खेले जाएंगे सर्वाधिक मैच
भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाली पटौदी ट्रॉफी और इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच दिसंबर में होने वाली एशेज सीरीज में पांच-पांच मैच खेले जाएंगे। इनके अलावा किसी भी सीरीज में पांच मैच नहीं होंगे।
वहीं 2022 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आएगी और चार टेस्ट मैच खेलेगी।
इसके अलावा WTC के दूसरे चक्र में, सात ऐसी टेस्ट सीरीज हैं, जिसमें तीन-तीन टेस्ट खेले जाएंगे। वहीं 13 टेस्ट सीरीज में दो-दो टेस्ट होने हैं।
जानकारी
WTC के दूसरे चक्र के फाइनल का कार्यक्रम नहीं हुआ है तय
WTC के दूसरे चक्र के फाइनल के लिए ICC ने अभी तक कार्यक्रम और स्थान तय नहीं किया है। बता दें WTC के पहले चक्र का फाइनल सॉउथैम्पटन में खेला गया था।
WTC
प्रत्येक टीम तीन घरेलू और तीन विदेशी टेस्ट सीरीज खेलेगी
2019 से 2021 के बीच खेले गए पहले WTC चक्र की तरह, दूसरे चक्र में नौ टेस्ट टीमें कुल छह-छह सीरीज खेलेंगी। इस बीच प्रत्येक टीम तीन घरेलू और तीन विदेशी टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी।
पहले WTC चक्र के दौरान कोरोना महामारी के कारण कुछ टेस्ट सीरीज और मुकाबले नहीं खेले जा सके थे, उन्हें दूसरे चक्र के दौरान आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
जानकारी
WTC के दूसरे चक्र में सबसे अधिक 21 टेस्ट खेलेगा इंग्लैंड
इंग्लैंड WTC के दूसरे चक्र में सबसे अधिक 21 टेस्ट खेलेगा। उसके बाद भारत 19 टेस्ट सीरीज खेलेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया 18 और दक्षिण अफ्रीका 15 टेस्ट में हिस्सा लेगी।
WTC फाइनल जीतने वाली न्यूजीलैंड दूसरे चक्र में 13 टेस्ट खेलेगी। वहीं पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें 14-14 टेस्ट खेलेगी।
बांग्लादेश की टीम WTC के दूसरे चक्र में अपनी प्रत्येक सीरीज में दो-दो टेस्ट (कुल 12 मैच) खेलेगी।
पॉइंट सिस्टम
प्रत्येक मैच जीतने पर मिलेंगे 12 अंक
ICC ने प्रत्येक मैच को समान अंक आवंटित करने का निर्णय लिया है। WTC के दूसरे चक्र में प्रत्येक मैच 12 अंकों का होगा। वहीं मैच के ड्रा होने की स्थिति में चार-चार अंक मिलेंगे।
दूसरी तरफ अगर टेस्ट मैच टाई रहता है, तो दोनों टीमों को छह-छह अंक मिलेंगे। धीमी ओवर गति के लिए टीमों को भी दंडित किया जाएगा और प्रत्येक ओवर के लिए एक अंक काटा जाएगा।