इंग्लैंड बनाम भारत: तीसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बीती रात भारत ने लगातार दूसरा मैच जीता था और आज रात को सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है। जहां भारतीय टीम क्लीन स्वीप हासिल करने की कोशिश करेगी तो वहीं इंग्लिश टीम अपना सम्मान बचाने के लिए उतरेगी। आइए जानते हैं इस मैच का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
भारतीय टीम में हो सकता है बदलाव
भारत ने पिछले मैच में चार बदलाव किए थे जिसमें से तीन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, विराट कोहली एक बार फिर प्रभावित नहीं कर सके और अब उनकी जगह पर खतरा नजर आ रहा है। कोहली को शानदार फॉर्म में चल रहे दीपक हूडा की जगह मौका दिया गया था, लेकिन अब उनको लेकर गंभीर फैसला लेने का समय आ गया है। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), पंत (विकेटकीपर), हूडा, सूर्यकुमार, कार्तिक, हार्दिक, जडेजा, हर्षल, भुवनेश्वर, चहल, बुमराह।
बिना बदलाव के उतर सकती है इंग्लैंड
इंग्लैंड ने भी पिछले मैच में दो बदलाव किए थे और दोनों का उन्हें फायदा मिला था। इंग्लैंड ने पिछले मैच में गेंदबाजी अच्छी की थी, लेकिन उनकी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही थी। जोस बटलर का बल्ला लगातार खामोश है और अन्य बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। इंग्लैंड को अपनी बल्लेबाजी में सुधार लाने की जरूरत है। संभावित एकादश: बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), रॉय, मलान, लिविंगस्टोन, ब्रूक, मोईन, कर्रन, विली, जॉर्डन, ग्लीसन और पर्किंसन।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन
अब तक दोनों टीमें 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 12 में भारत ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ इंग्लैंड नौ मैच जीतने में सफल रही है। इंग्लैंड की जमीं पर दोनों टीमें आठ मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें से चार मैचों में भारतीय टीम जीती है। दूसरी तरफ इंग्लिश टीम ने अपने घर पर भारत को चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हराया है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर और ऋषभ पंत। बल्लेबाज: रोहित शर्मा, दीपक हूडा (उपकप्तान) और लियाम लिविंगस्टोन। ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा (कप्तान) और मोईन अली। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, रिचर्ड ग्लीसन और जसप्रीत बुमराह। यह मुकाबला रविवार (10 जुलाई) को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे से होगी। इस मुकाबले को सोनी नेटवर्क और सोनीलिव (सब्सक्रिप्शन) ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।