Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत: तीसरे वनडे की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इस समय 1-1 से बराबरी पर है सीरीज (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

इंग्लैंड बनाम भारत: तीसरे वनडे की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

Jul 16, 2022
11:22 am

क्या है खबर?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 17 जुलाई को खेला जाएगा। सीरीज में इस समय दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं और ऐसे में तीसरा मुकाबला निर्णायक रहने वाला है। पिछले मैच में शिकस्त झेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम पलटवार के इरादे से उतरेगी जबकि इंग्लिश टीम जीत की लय को बरकरार रखने का प्रयास करेगी। आइए जानते हैं तीसरे वनडे की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

इंग्लैंड

बिना बदलाव के उतर सकती है इंग्लैंड

अब तक हुए दोनों वनडे में इंग्लैंड के शीर्षक्रम ने निराश किया है। इंग्लिश टीम हर हाल में अपने मुख्य बल्लेबाजों से रनों की उम्मीद करेगी। दूसरे वनडे में रीस टोपली ने छह विकेट लेकर कमाल किया है। वह एक बार फिर टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। जीत कर आई हुई इंग्लिश टीम बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: रॉय, बेयरस्टो, रूट, स्टोक्स, बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लिविंगस्टोन, मोईन, ओवरटन, विली, कार्स और टॉपली।

भारत

ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 146 रनों पर ही सिमट गई थी। मेहमान टीम अपनी गलतियों से सबक लेकर मैदान में उतरेगी। निर्णायक वनडे में भारतीय टीम विराट कोहली के बल्ले से रनों की उम्मीद करेगी, जो पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), धवन, कोहली, सूर्यकुमार, पंत (विकेटकीपर), हार्दिक, जडेजा, शमी, बुमराह, चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।

हेड-टू-हेड

अपने घर पर इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 105 वनडे खेले जा चुके हैं जिसमें से 44 में इंग्लैंड और 56 में भारत को जीत मिली है। दो मैच टाई रहे हैं और तीन का परिणाम नहीं निकल सका है। अपने घर पर खेले गए मैचों में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। इंग्लैंड में 43 में से 23 मैचों में मेजबान टीम को जीत मिली है तो वहीं भारत ने 17 मैच जीते हैं।

आंकड़े

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड के आंकड़े

मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड इंग्लैंड के सबसे पुराने स्टेडियमों से एक है। यहां पर अब तक 55 मैच खेले जा चुके है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 26 में जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 28 मैच जीते हैं। यहां सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम के नाम है। इंग्लिश टीम ने 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ 397 रन बनाए थे। सबसे कम टीम स्कोर (45/10) कनाडा के नाम है।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: जोस बटलर, ऋषभ पंत और जॉनी बेयरस्टो (कप्तान)। बल्लेबाज: रोहित शर्मा, जेसन रॉय (उप-कप्तान) और शिखर धवन। ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स और हार्दिक पंड्या। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, रीस टोपली और युजवेंद्र चहल। यह मुकाबला रविवार (17 जुलाई) को मैनचेस्टर में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 03:30 बजे से होगी। इस मुकाबले को सोनी नेटवर्क और सोनीलिव (सब्सक्रिप्शन) ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।