इंग्लैंड बनाम भारत: आंकड़ों में वनडे सीरीज का प्रीव्यू, बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत मंगलवार (12 जुलाई) से होगी। 2018 में इंग्लैंड दौरे पर भारत को 2-1 से हार मिली थी और भारतीय टीम इस बार इसका बदला जरूर लेना चाहेगी। वर्तमान समय में इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत है तो ऐसे में भारत के लिए सीरीज आसान नहीं रहने वाली है। आइए जानते हैं इस सीरीज में बन सकने वाले कुछ रिकॉर्ड्स और अन्य आंकड़ों को।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 103 वनडे खेले जा चुके हैं जिसमें से 43 में इंग्लैंड और 55 में भारत को जीत मिली है। दो मैच टाई रहे हैं और तीन का परिणाम नहीं निकल सका है। इंग्लैंड में खेले गए मैचों में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। इंग्लैंड में 42 में से 22 मैचों में मेजबान टीम को जीत मिली है तो वहीं भारत ने 16 मैच जीते हैं।
धोनी ने बनाए हैं सबसे अधिक रन
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे मैचों में एमएस धोनी ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। धोनी ने 46.84 की औसत के साथ 1,546 रन बनाए हैं। युवराज सिंह (1,523) इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। इयान बेल (1,163) ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं। वर्तमान बल्लेबाजों में जो रूट (728) ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं। बेल (422) ने एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
जेम्स एंडरसन दोनों देशों के बीच खेले गए वनडे मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 33.52 की औसत के साथ 40 विकेट लिए हैं। रविंद्र जडेजा और एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने 37-37 विकेट हासिल किए हैं।
रोहित बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
रोहित शर्मा ने 48.60 की औसत केसाथ 9,283 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन (9,378) से आगे निकल सकते हैं। वह भारत के लिए छठे सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैचों में बनाए गए रनों के मामले में रोहित (544) के पास एलन लैंब (556), इयोन मोर्गन (569) और मार्कस ट्रेस्कोथिक (614) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
भारतीय गेंदबाज हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धियां
मोहम्मद शमी ने 25.62 की औसत के साथ 148 विकेट हासिल किए हैं। वह विकेटों के मामले में रविचंद्रन अश्विन (151) से आगे निकल सकते हैं। वह भारत के लिए 13वें सबसे अधिक वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। जसप्रीत बुमराह (113) के पास इशांत शर्मा (115) से आगे निकलने का मौका होगा। युजवेंद्र चहल (104) सर्वाधिक विकेटों के मामले में उमेश यादव (106) से आगे निकल सकते हैं।
धवन और कोहली हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धियां
शिखर धवन ने 45.53 की औसत के साथ 6,284 रन बनाए हैं। वह वनडे में 6,500 रन पूरे कर सकते हैं। विराट कोहली ने 260 वनडे मैचों में 12,311 रन बनाए हैं। वह 12,500 रनों के आंकड़े को छूने वाले छठे बल्लेबाज बन सकते हैं। कोहली से पहले अब तक सचिन तेंदुलकर (18,426), कुमार संगाकारा (14,234), रिकी पोंटिंग (13,704), सनथ जयसूर्या (13,430) और महेला जयवर्धने (12,650) ने ऐसा किया है।