इंग्लैंड बनाम भारत, पहला टेस्ट: मजबूत स्थिति में भारत, ऐसा रहा पहले दिन का खेल
इंग्लैंड और भारत के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को 183 के स्कोर पर समेटने के बाद भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक रोहित शर्मा (9*) और केएल राहुल (9*) क्रीज पर बने हुए हैं।
अंतिम सेशन में लड़खड़ाई इंग्लैंड की बल्लेबाजी
पहले सेशन में दो विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाने वाली इंग्लैंड ने दूसरे सेशन में भी दो विकेट गंवाए और 75 रन बनाए। तीसरे सेशन में इंग्लिश बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और वे 200 का आंकड़ा नहीं छू सके। तीसरे सेशन में इंग्लैंड केवल 15.2 ओवर्स की बल्लेबाजी कर सकी और उन्होंने अपने अंतिम छह विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड के अंतिम छह विकेट 45 रनों के अंदर गिरे।
बुमराह ने चटकाए चार विकेट
टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से लय हासिल करने की कोशिश में लगे जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में शानदार लय दिखाया और चार विकेट अपने नाम किए। बुमराह के नाम 87 टेस्ट विकेट हो चुके हैं और उन्होंने टेस्ट विकेटों के मामले में एस श्रीसंत (87) की बराबरी कर ली है। बुमराह ने मैच की पांचवीं गेंद पर ही विकेट हासिल किया था और भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी।
शमी ने लिए अहम मौकों पर विकेट
शून्य पर पहला विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी कर ली थी, लेकिन शमी ने जैक क्राली (27) का विकेट लेकर इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद रूट (64) और जॉनी बेयरेस्टो (29) के बीच 72 रनों की साझेदारी खतरनाक दिख रही थी। इस बार शमी ने बेयरेस्टो को आउट करके इस साझेदारी का भी अंत किया। इसी ओवर में उन्होंने डेनियल लॉरेंस का भी विकेट चटकाया।
इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रुट
64 रनों की शानदार पारी के दौरान इंग्लिश कप्तान जो रूट ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट (15,780) ने पूर्व टेस्ट कप्तान एलिस्टर कुक (15,737) का रिकॉर्ड तोड़ा है। टेस्ट क्रिकेट में रूट का यह 50वां अर्धशतक था। कुक (57) के बाद वह 50 टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले केवल दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज हैं।