इंग्लैंड बनाम भारत: पांचवें टेस्ट में देखने को मिल सकती हैं ये बड़ी बैटल्स
इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवां टेस्ट मैच 01 जुलाई (शुक्रवार) से एजबेस्टन में खेला जाना है। पिछले साल शुरु हुई सीरीज में भारत 2-1 से आगे है और इसी सीरीज का आखिरी टेस्ट अब खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ियों की कमी नहीं है और ऐसे में कुछ दमदार बैटल्स भी देखने को मिलेंगी। एक नजर डालते हैं इस मैच में हो सकने वाली पांच बड़ी बैटल्स पर।
कोहली और एंडरसन के बीच होगी क्लासिक बैटल
विराट कोहली और जेम्स एंडरसन की बैटल लंबे समय से चल रही है। एंडरसन अब तक सात बार कोहली को अपना शिकार बना चुके हैं। इस बीच कोहली ने एंडरसन के खिलाफ 681 गेंदों में 297 रन बनाए हैं। 2016 और 2018 में कोहली को एक भी बार आउट नहीं कर पाने वाले एंडरसन ने 2021 में पूर्व भारतीय कप्तान को दो बार आउट किया था। एक बार फिर दोनों के बीच तगड़ी बैटल देखने को मिल सकती है।
गिल को शुरु में ही दबाव में लाना चाहेंगे ब्रॉड
शुभमन गिल और स्टुअर्ट ब्रॉड के बीच अब तक अधिक भिड़ंत नहीं हुई है। गिल ने ब्रॉड के खिलाफ 20 गेंदों में छह रन बनाए हैं और अपना विकेट नहीं खोया है। पांचवें टेस्ट में गिल का ओपनिंग करना तय है और ऐसे में ब्रॉड शुरुआत में ही उन्हें टेस्ट करने की कोशिश करेंगे। ब्रॉड घरेलू परिस्थितियों में काफी प्रभावी होते हैं और ऐसे में देखना होगा कि गिल उनका सामना कैसे करते हैं।
अश्विन और रूट में होगी कड़ी टक्कर
रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट में पांच बार जो रूट को आउट किया है। दूसरी ओर रूट ने अश्विन के खिलाफ 583 गेंदों में 360 रन बनाए हैं। रूट ने अश्विन के खिलाफ 34 चौके लगाए हैं तो वहीं 374 डॉट गेंदें खेली हैं। इंग्लैंड में रूट ने अश्विन को अच्छे से खेला है और उनके खिलाफ केवल ही एक बार आउट हुए हैं। इस दौरान रूट ने 116 गेंदों में 71 रन बनाए हैं।
बेयरेस्टो पर दबदबा कायम रखना चाहेंगे बुमराह
जॉनी बेयरेस्टो ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और अपने आक्रामक खेल को दिखाया था। भारत के खिलाफ भी वह उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। हालांकि, इस बार जसप्रीत बुमराह से उन्हें कड़ी टक्कर मिल सकती है। बुमराह ने बेयरेस्टो को अब तक तीन बार आउट किया है। इस दौरान बेयरेस्टो ने उनके खिलाफ 70 गेंदों में केवल 17 रन ही बनाए हैं।
पुजारा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं लीच
दिग्गज भारतीय बल्लेबाज चेतेश्ववर पुजारा अपनी टीम के लिए काफी अहम होंगे। हाल ही में पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ जैक लीच से उन्हें कड़ी टक्कर मिलेगी। लीच ने अब तक पुजारा को चार बार अपना शिकार बनाया है। इस बीच पुजारा ने उनके खिलाफ 89 गेंदों में 61 रन बनाए हैं। लीच का हालिया प्रदर्शन भी काबिलेतारीफ रहा है।