इंग्लैंड बनाम भारत, दूसरा टेस्ट: जो रूट ने लगाया भारत के खिलाफ सातवां शतक
क्या है खबर?
लॉर्ड्स में चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लिश कप्तान जो रूट ने शतक जड़ दिया है। भारत के खिलाफ इस सीरीज में यह रूट का दो पारियों में लगातार दूसरा शतक है। उनके शतक की बदौलत इंग्लैंड ने खुद को अच्छी स्थिति में पहुंचा लिया है।
दूसरे दिन नाबाद 48 रनों का स्कोर बनाने वाले रूट ने खेल के तीसरे दिन के दूसरे सेशन में अपना शतक पूरा किया है।
साझेदारी
रूट और बेयरेस्टो के बीच हुई शानदार शतकीय साझेदारी
108 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की पारी को रूट ने जॉनी बेयरेस्टो के साथ मिलकर संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 121 रनों की शानदार साझेदारी हुई।
तीसरे दिन का पहला सेशन दोनों टीमों के लिए काफी अहम था। रूट और बेयरेस्टो के कारण यह सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा। इंग्लैंड ने इस सेशन में बिना कोई विकेट गंवाए 97 रन बना लिए।
उपलब्धि
इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने रूट
टेस्ट क्रिकेट में 22वां शतक लगाने वाले रूट के अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 38 शतक हो चुके हैं। वह एलिस्टर कुक के साथ इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
अपने टेस्ट करियर में रूट ने पहली बार लगातार दो पारियों में शतक लगाए हैं। 2013 एशेज में इयान बेल द्वारा लगातार पारियों में लगाए गए शतकों के बाद रूट ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं।
टेस्ट शतक
एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले इंग्लिश कप्तान बने रूट
रुट इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के लिए उनसे अधिक टेस्ट शतक केविन पीटरसन (23) और एलिस्टर कुक (33) ने ही लगाए हैं।
इस साल रूट ने टेस्ट क्रिकेट में पांचवां शतक लगाया है। वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले इंग्लिश कप्तान बने हैं। उन्होंने ग्राहम गूच (4), माइकल अथर्टन (4) और एंड्रयू स्ट्रास (4) के रिकॉर्ड को तोड़ा है।