इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: टी-20 सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम बातें
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को सितंबर में टी-20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। आगामी 11 सितंबर से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श संभालेंगे, जबकि मेजबान टीम जोस बटलर की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड में सीरीज जीतना आसान नहीं रहने वाला है। इस बीच टी-20 सीरीज के कार्यक्रम, टीमें और अन्य अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
बराबरी का रहा है आपसी मुकाबला
अब तक दोनों टीमों के बीच टी-20 क्रिकेट में मुकाबला बराबरी का रहा है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कुल 24 टी-20 मैच हुए हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने 11-11 मैच जीते हैं। इस बीच 2 मैच बेनतीजा भी रहे हैं। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 10 टी-20 सीरीज खेली गई है, जिसमें से 5 इंग्लैंड ने जीती हैं और 2 ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम की हैं। इनके अलावा 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं।
इंग्लैंड ने 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को दिया मौका
इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली और क्रिस जॉर्डन को टी-20 सीरीज की टीम में नहीं चुना है। ये तीनों खिलाड़ी टी-20 विश्व कप 2024 में टीम का हिस्सा थे, जहां इंग्लैंड सेमीफाइनल में भारत से हार गया था। उनकी अनुपस्थिति में 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों जॉर्डन कॉक्स, जैकब बेथेल, डैन मूसली, जोश हल और जॉन टर्नर को जगह मिली है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की भी टीम में वापसी हुई है।
अनकैप्ड खिलाड़ियों के टी-20 क्रिकेट के आंकड़े
बल्लेबाजी ऑलराउंडर बेथेल ने 44 टी-20 मैचों में 23.58 की औसत से 731 रन और गेंदबाजी में 7 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हल ने 21 टी-20 मैचों में 27.04 की औसत से 24 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी ऑलराउंडर मूसली ने 62 टी-20 में 1,124 रन और गेंदबाजी में 48 विकेट चटकाए हैं। टर्नर ने 27 टी-20 मैचों में 16.45 की औसत से 42 विकेट लिए हैं। कॉक्स ने 123 टी-20 में 2,598 रन बनाए हैं।
ऐसी है इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड के नियमित कप्तान बटलर भी फिटनेस हासिल कर चुके हैं। वह चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं, जिसके कारण वह द हंड्रेड के पूरे सत्र से बाहर रहे थे। टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, सैम कर्रन, जोश हल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले और जॉन टर्नर।
कूपर कोनोली और जेक-फ्रेजर मैकगर्क को ऑस्ट्रेलिया ने दिया है मौका
ऑस्ट्रेलिया ने बिग बैश लीग (BBL) के पिछले 2 सत्रों में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले 20 वर्षीय कोनोली को टी-20 टीम में शामिल किया है। कोनोली स्कॉर्चर्स के लिए बेहतरीन फिनिशर साबित हुए हैं। उन्होंने BBL के पिछले 2 सत्रों में 145.81 की स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं। मैकगर्क ने 53 टी-20 मैचों में 153.48 की स्ट्राइक रेट से 1,056 रन बनाए हैं।
ऐसी है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया इस टी-20 सीरीज में अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में खेलेगी। जोश हेजलवुड चोटिल हैं और पैट कमिंस ने ब्रेक लिया हुआ यही। ऐसे में रिले मेरेडिथ और नाथन एलिस के पास अच्छा मौका होगा। ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, रिले मेरेडिथ, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।
11 सितंबर से शुरू होगी टी-20 सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 11 सितंबर को होने वाले पहले टी-20 मैच से हो जाएगी। इस सीरीज के अगले 2 टी-20 मैच 13 और 15 सितंबर को खेले जाएंगे। तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से शुरू होंगे।