एशेज 2023, पांचवा टेस्ट: इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 283 रन, ऐसा रहा पहला दिन
क्या है खबर?
केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे 5वें एशेज टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 283 रन बनाए।
इसके जवाब में पहले दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। कंगारू टीम फिलहाल 222 रन से पीछे है।
क्रीज पर इस समय उस्मान ख्वाजा (26) और मार्नस लाबुशेन (2) बने हुए हैं।
आइए आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
शीर्षक्रम
अच्छी शुरुआत के बाद इंग्लैंड ने जल्दी गंवाए 3 विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम से जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 62 रन साझेदारी की।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे डकेट 41 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए।
इसके बाद क्रॉली भी 22 रन की पारी खेलकर दूसरे विकेट के रूप में चलते बने।
अनुभवी जो रूट महज 5 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड ने 73 रन तक अपने 3 विकेट गंवाए।
ब्रूक
ब्रूक और मोईन ने शतकीय साझेदारी करके पारी को संभाला
जब रूट के विकेट का पतन हुआ, तब हैरी ब्रूक बल्लेबाजी के लिए आए। ब्रूक ने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाने का प्रयास किया। उन्हें दूसरे छोर से मोईन अली का अच्छा साथ मिला।
इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 200 रन के करीब पहुंचाया।
अच्छा सहयोग कर रहे मोईन 34 रन बनाकर 184 के स्कोर पर आउट हुए।
ब्रूक
ब्रूक अपने शतक से चूके
ब्रूक 91 गेंदों में 85 रन बनाकर आउट हो गए और अपने टेस्ट करियर के 5वें शतक से चूक गए।
ब्रूक ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर के अब तक का सर्वोच्च स्कोर (85) बनाया।
यह उनका कंगारू टीम के विरुद्ध एशेज सीरीज में कुल चौथा अर्धशतक है।
उन्होंने मौजूदा सीरीज में अब तक 8 पारियों में 44.50 की औसत से 356 रन बना लिए हैं।
स्टार्क
स्टार्क ने लिए 4 विकेट
स्टार्क ने विपक्षी कप्तान बेन स्टोक्स (3) को बोल्ड करते हुए अपनी पहली सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने शतक की ओर अग्रसर हो रहे युवा हैरी ब्रूक (85) का विकेट चटकाया।
स्टार्क ने निचले क्रम के बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (7) और क्रिस वोक्स (36) के रूप में अपने अन्य शिकार किए।
इस दौरान वह महंगे भी साबित हुए। उन्होंने अपने 14.4 ओवर में 82 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए।
जानकारी
ऑस्ट्रेलिया ने वार्नर का गंवाया विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के आखिरी सत्र के दौरान डेविड वार्नर (24) के रूप में अपना इकलौता विकेट गंवाया। कंगारू टीम ने पहले दिन 25 ओवर बल्लेबाजी की, जिसमें उन्होंने 61 रन बना लिए हैं।