एशेज 2023, पांचवा टेस्ट: मिचेल स्टार्क ने लिए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इस समय खेले जा रहे 5वें एशेज टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मिचेल स्टार्क की कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की पहली पारी के दौरान 4 विकेट चटकाए। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते ही इंग्लिश टीम विशाल स्कोर नहीं बना सकी और 54.4 ओवर में 283 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आइए स्टार्क की गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही स्टार्क की गेंदबाजी
स्टार्क ने विपक्षी कप्तान बेन स्टोक्स (3) को बोल्ड करते हुए अपनी पहली सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने शतक की ओर अग्रसर हो रहे युवा हैरी ब्रूक (85) का विकेट चटकाया। स्टार्क ने निचले क्रम के बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (7) और क्रिस वोक्स (36) के रूप में अपने अन्य शिकार किए। इस दौरान वह महंगे भी साबित हुए। उन्होंने अपने 14.4 ओवर में 82 रन देते हुए ये विकेट हासिल किए।
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रहे हैं स्टार्क के आंकड़े
स्टार्क इंग्लैंड के खिलाफ कारगर रहे हैं। उन्होंने इंग्लिश टीम के विरुद्ध अब तक 22 टेस्ट की 41 पारियों में 27.47 की औसत के साथ 93 विकेट ले लिए हैं। इस बीच वह 4 बार पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। वह एशेज सीरीज के इतिहास में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सक्रिय गेंदबाज हैं।
एशेज 2023 में कैसा रहा स्टार्क का प्रदर्शन?
मौजूदा एशेज सीरीज में स्टार्क का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 4 टेस्ट की 6 पारियों में 27.52 की औसत के साथ 19 विकेट लिए। इस बीच वह 1 पारी में 5 विकेट भी ले चुके हैं। वह मौजूदा सीरीज में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। उनके बाद इस सूची में स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जिन्होंने 18 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
स्टार्क के टेस्ट करियर पर एक नजर
स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर के 82 मैचों की 155 परीयों में 27.63 की औसत के साथ 329 विकेट ले लिए हैं। वह 14 बार पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।
पहली पारी में इंग्लैंड ने बनाए 283 रन
पहले दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 283 रन बनाए। इसके जवाब में पहले दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। कंगारू टीम फिलहाल 222 रन से पीछे है। ऑस्ट्रेलिया को डेविड वार्नर (24) के रूप में इकलौता झटका लगा है। क्रीज पर इस समय उस्मान ख्वाजा (26) और मार्नस लाबुशेन (2) बने हुए हैं।