Page Loader
इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान: शतक से चूके रहमानुल्लाह गुरबाज, हासिल कीं यह 3 उपलब्धियां
अफगानिस्तान को मिली अच्छी शुरुआत (तस्वीर: एक्स/@ACBofficials)

इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान: शतक से चूके रहमानुल्लाह गुरबाज, हासिल कीं यह 3 उपलब्धियां

Oct 15, 2023
04:19 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 13वें मुकाबले में रविवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। हालांकि, वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। उन्होंने 57 गेंदों पर 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 80 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 उपलब्धियां हासिल कीं।

प्रदर्शन

तीसरे सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

गुरबाज वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 2015 में समीउल्लाह शिनवारी ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 96 रन बनाए थे। विश्व कप 2019 में इकराम अलीखिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 86 रन बनाए थे। विश्व कप 2023 में हशमतुल्लाह शाहिदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दिल्ली में 80 रन बनाए थे। अब गुरबाज ने शाहिदी की बराबरी कर ली है।

प्रदर्शन

जादरान और गुरबाज ने जोड़े 114 रन

जादरान और गुरबाज के बीच पहले विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी हुई। यह विश्व कप में अफगानिस्तान की ओर से किसी भी विकेट के लिए की गई तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। विश्व कप में अफगानिस्तान की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 2019 में इकराम और रहमत शाह (133) के बीच हुई थी। विश्व कप 2023 के 9वें मुकाबले में भारत के खिलाफ अजमतुल्लाह और शाहिदी के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई।

जानकारी

ऐसा करने वाले तीसरे सलामी बल्लेबाज

गुरबाज अफगानिस्तान की ओर से विश्व कप में 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले तीसरे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले विश्व कप 2019 में रहमत शाह ने 62 और विश्व कप 2015 में जावेद अहमदी ने 51 रन बनाए थे।