
इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान: आदिल रशीद ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 13वें मुकाबले में रविवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिनर आदिल रशीद ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की।
रशीद ने अपने कोटे के 10 ओवर में 4.20 की इकॉनमी से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। यह अफगानिस्तान के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
उन्होंने इब्राहिम जादरान (28), रहमत शाह (3) और राशिद खान (23) के विकेट चटकाए।
प्रदर्शन
अफगानिस्तान ने की शानदार शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और जादरान ने पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़े।
इसके बाद अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ा गई। गुरबाज ने 57 गेंदों पर 80, कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 36 गेंदों पर 14 और अजमतुल्लाह उमरजई ने 19 रन बनाए।
अपना 150वां वनडे खेल रहे ऑलराउंडर मोहम्मद नबी कुछ खास नहीं कर पाए और उन्होंने 15 गेंदों पर 9 रन की पारी खेली।
प्रदर्शन
रशीद का वनडे में प्रदर्शन
रशीद ने 27 अगस्त, 2009 को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में अब तक 129 वनडे मैच खेले हैं।
इस दौरान 123 पारियों में उन्होंने 32.42 की औसत और 5.65 की इकॉनमी से 188 विकेट लिए हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/27 विकेट का है।
उन्होंने इस प्रारूप में 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। साथ ही वनडे में रशीद ने अब तक 760 रन भी बनाए हैं।