भारत ने तीसरे वनडे में भी इंग्लैंड को हराया, 3-0 से सीरीज की अपने नाम
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में 142 रन से जीत दर्ज की और सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के शतक (112) की मदद से सभी विकेट खोकर 356 रन पर बनाए।
जवाब में मेहमान टीम 34.2 ओवर में सिर्फ 214 रन पर ही सिमट गई।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती भारतीय टीम
रोहित शर्मा (1) का विकेट जल्दी गंवाने के बाद भारत को गिल और विराट कोहली (52) ने संभाला।
एक छोर से टिककर बल्लेबाजी कर रहे गिल ने शतक लगाया। उनके अलावा श्रेयस अय्यर (78) और केएल राहुल (40) ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में इंग्लैंड से बेन डकेट (34) और फिल सॉल्ट (23) ने 60 रन की साझेदारी की।
सलामी जोड़ी के बाद इंग्लैंड ने निरंतर विकेट गंवाए और टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।
गिल
गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया अपना पहला वनडे शतक
गिल ने अपने वनडे करियर का 7वां और इंग्लैंड के खिलाफ इस प्रारूप में अपना पहला शतक लगाया है।
गिल ने कोहली के साथ मिलकर 107 गेंदों में 116 रनों की साझेदारी निभाई।
उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 93 गेंदों में 104 रन जोड़े।
गिल ने 102 गेंदों का सामना किया और 112 रन बनाए। उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 109.80 की रही।
गिल
गिल ने पूरे किए सबसे तेज 2,500 वनडे रन
गिल वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 2,500 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 53 पारियों में यह कारनामा किया था। गिल ने 50 पारियों में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
गिल पहले 50 वनडे मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। ये रिकॉर्ड (2,486 रन) भी पहले अमला के नाम था।
जानकारी
इस विशेष सूची में शामिल हुए गिल
गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे प्रारूप में अपना शतक लगाया। वह इस मैदान पर तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उनसे पहले किसी एक मैदान पर तीनों प्रारूप में बाबर आजम, डेविड वार्नर, क्विंटन डिकॉक, फाफ डुप्लेसिस शतक जड़ चुके हैं।
कोहली
कोहली ने एशिया में पूरे किए अपने 16,000 अंतरराष्ट्रीय रन
कोहली ने 55 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया।
इस बीच एशिया में खेलते हुए कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 16,000 रन पूरे किए। उन्होंने एशिया में खेलते हुए 340 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 56.82 की औसत के साथ 16,025 रन बनाए हैं।
वह एशिया में यह आंकड़ा छूने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले तेंदुलकर, कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने ऐसा कर चुके थे।
उपलब्धि
इंग्लैंड के खिलाफ 4,000 अंतरराष्ट्रीय रन वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली
कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ 4,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारत के पहले और विश्व के कुल छठे बल्लेबाज बने हैं।
उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन (5,028), एलन बॉर्डर (4,850), स्टीव स्मिथ (4,815), रिकी पोंटिंग (4,141) और वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स (4,488) ऐसा कर चुके थे।
भारतीय बल्लेबाजों में इंग्लैंड के खिलाफ कोहली के बाद सचिन तेंदुलकर ने 48.65 की औसत के साथ 3,990 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए थे।
अय्यर
अय्यर ने वनडे करियर का 20वां अर्धशतक जड़ा
अय्यर ने 64 गेंदों का सामना किया और 78 रन बनाए। उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 121.88 की रही। यह अय्यर के वनडे करियर का 20वां अर्धशतक रहा।
अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 3 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 3 पारियों में 60.33 की औसत से 181 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं।
आदिल
आदिल राशिद ने भारत के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
आदिल ने अर्धशतक लगा चुके कोहली (52) के रूप में अपनी पहली सफलता हासिल की।
इसके बाद उन्होंने अय्यर (78), गिल (112) और पांड्या (17) के रूप में अहम विकेट चटकाए।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बीच इंग्लिश टीम से आदिल ने कमाल किया।
उन्होंने अपने 10 ओवर में 6.40 की इकॉनमी रेट से 64 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की। यह उनका भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।