विराट कोहली ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ 4,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले भारतीय बने
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे के दौरान 52 रन की पारी खेली।
इस बीच कोहली ने इस टीम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 4,000 रन पूरे किए।
वह इंग्लैंड के विरुद्ध खेल के सभी प्रारूप को मिलाकर 4,000 रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने हैं।
आइए उनके वनडे प्रारूप के आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
सूची
इस विशेष सूची में शामिल हुए कोहली
कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ 4,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले विश्व के कुल छठे बल्लेबाज बने हैं।
उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन (5,028), एलन बॉर्डर (4,850), स्टीव स्मिथ (4,815), रिकी पोंटिंग (4,141) और वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स (4,488) ऐसा कर चुके थे।
भारतीय बल्लेबाजों में इंग्लैंड के खिलाफ कोहली के बाद सचिन तेंदुलकर ने 48.65 की औसत के साथ 3,990 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए थे।
एशिया
कोहली ने एशिया में पूरे किए अपने 16,000 अंतरराष्ट्रीय रन
कोहली ने 55 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया।
इस बीच एशिया में खेलते हुए कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 16,000 रन पूरे किए।
उन्होंने एशिया में खेलते हुए 340 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 56.82 की औसत के साथ 16,025 रन बनाए हैं।
वह एशिया में यह आंकड़ा छूने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले तेंदुलकर, कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने ऐसा कर चुके थे।
आदिल
एक बार फिर आदिल राशिद का शिकार बने कोहली
कोहली मौजूदा सीरीज में लगातार दूसरी पारी में आदिल राशिद का शिकार बने।
वनडे प्रारूप में कोहली और राशिद का सामना 10 पारियों में हुआ है, जिसमें भारतीय दिग्गज बल्लेबाज ने 130 गेंदों में 22.40 की औसत और 86.15 की स्ट्राइक रेट के साथ 112 रन बनाए हैं।
इस बीच 5 बार वह आउट हुए हैं। पिछले कुछ समय से कोहली लेग ब्रेक गेंदबाजों के खिलाफ जूझते हुए नजर आए हैं।
आंकड़े
कैसा रहा है कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन?
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 47 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसकी 109 पारियों में लगभग 40 की औसत के साथ 4,000 से अधिक रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 24 अर्धशतक और 8 शतक लगाए हैं।
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 1,397 रन बनाए हैं।
वहीं, टेस्ट प्रारूप में इस टीम के विरुद्ध उन्होंने 1,991 रन और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 648 रन बनाए।