Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड: श्रेयस अय्यर ने वनडे करियर का 20वां अर्धशतक जड़ा, जानिए उनके आंकड़े 
श्रेयस अय्यर की पारी कमाल की रही (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम इंग्लैंड: श्रेयस अय्यर ने वनडे करियर का 20वां अर्धशतक जड़ा, जानिए उनके आंकड़े 

Feb 12, 2025
05:52 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतकीय पारी (78) खेली। यह उनके वनडे करियर का 20वां और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा अर्धशतक रहा। सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में भी अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी और सिर्फ 36 गेंदों में 59 रन बना दिए थे। उस मैच में भारतीय टीम को 4 विकेट से जीत मिली थी। अय्यर की पारी पर नजर डालते हैं।

पारी

ऐसी रही अय्यर की पारी और साझेदारी 

अय्यर ने 64 गेंदों का सामना किया और 78 रन बनाए। उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 121.88 की रही। शुभमन गिल के साथ मिलकर अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 93 गेंदों में 104 रन जोड़े। गिल 112 रन बनाकर आउट हुए। अय्यर ने इस साल 3 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 3 पारियों में 60.33 की औसत से 181 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकला है।

करियर

अय्यर के वनडे करियर पर एक नजर 

अय्यर ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2017 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 65 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसकी 60 पारियों में 48.18 की औसत से 2,602 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 5 शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128* रन रहा है। अय्यर ने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन (484) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं।