भारत ने पहले टी-20 में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल की।
ईडन गार्डन स्टेडियम में हुए मैच में इंग्लिश टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन पर ही सिमट गई।
जवाब में भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा के अर्धशतक (79) की बदौलत 13वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती भारतीय टीम
इंग्लैंड ने फिल सॉल्ट (0) और बेन डकेट (4) के विकेट जल्दी खो दिए।
खराब शुरुआत के बीच जोस बटलर ने अर्धशतकीय पारी (68) खेली, लेकिन दूसरे छोर से विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा। भारत से वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
जवाब में भारत से संजू सैमसन (26) और अभिषेक की जोड़ी ने 41 रन की साझेदारी की।
इसके बाद अभिषेक की पारी की मदद से भारत ने आसानी से लक्ष्य प्राप्त किया।
अर्शदीप
भारत से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अर्शदीप
अर्शदीप ने अपने 4 ओवर के कोटे में 4.20 की इकॉनमी रेट से 17 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए।
इसके साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने इस मामले में युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा।
अर्शदीप के नाम अब 61 मैचों में 17.90 की औसत के साथ 97 विकेट हो गए हैं, जबकि चहल ने 80 मैचों में 25.09 की औसत और 8.19 की इकॉनमी रेट से 96 विकेट लिए थे।
बटलर
बटलर ने भारत के खिलाफ लगाया अपना पांचवां अर्धशतक
बटलर ने पारी का चौथा ओवर करने आए हार्दिक पांड्या के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की।
इंग्लिश कप्तान ने उस ओवर में 4 चौके लगाकर अच्छी फॉर्म के संकेत दिए। इसके बाद उन्होंने अक्षर पटेल के ओवर में 2 छक्के भी लगाए।
उम्दा लय में दिख रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ने 34 गेंदो में ही अपना अर्धशतक पूरा किया।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 26वां और भारतीय टीम के खिलाफ पांचवां अर्धशतक रहा।
उपलब्धि
बटलर ने पूरे किए अपने 12,000 टी-20 रन
बटलर टी-20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरा करने वाले विश्व के सिर्फ सातवें बल्लेबाज बने हैं। इंग्लैंड में उनसे पहले सिर्फ एलेक्स हेल्स (13,361) ने ऐसा किया है।
विश्व के बल्लेबाजों की बात करें तो वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (14,562) व कीरोन पोलार्ड (13,434), पाकिस्तान के शोएब मलिक (13,492), भारत के विराट कोहली (12,886) और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (12,757) ही 12,000 से अधिक रन बना चुके हैं।
गेंदबाजी
चक्रवर्ती ने लिए 3 विकेट
भारत से वरुण चक्रवर्ती ने बटलर, ब्रूक और लिविंगस्टोन के रूप में अहम विकेट चटकाए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 23 रन दिए।
हार्दिक पांड्या ने अपने 4 ओवर में 10.50 की इकॉनमी रेट के साथ 42 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की।
भारतीय टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल ने 5.50 की इकॉनमी रेट से 22 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए।
रवि बिश्नोई कोई विकेट नहीं ले सके।
शर्मा
अभिषेक शर्मा ने जड़ा तेज अर्धशतक
अभिषेक ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और विपक्षी गेंदबाजों की खूब पिटाई की। इस बीच उन्होंने मार्क वुड के एक ओवर में लगातार 2 छक्के भी जड़े।
तेजी से रन बटोर रहे अभिषेक ने सिर्फ 20 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया।
यह इंग्लैंड के खिलाफ उनके बल्ले से निकलने वाली पहली अर्धशतकीय पारी रही।
वह 34 गेंदों पर 79 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे।