Page Loader
अर्शदीप सिंह ने किया कमाल, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय गेंदबाज बने
अर्शदीप सिंह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय बने (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

अर्शदीप सिंह ने किया कमाल, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय गेंदबाज बने

Jan 22, 2025
07:28 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के दौरान वह भारत की ओर से इस प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा है। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी 

ऐसी रही अर्शदीप की गेंदबाजी 

मैच के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने विपक्षी सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (0) का विकेट चटकाया। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे और इंग्लैंड की पारी के तीसरे ओवर में बेन डकेट (4) को अपना शिकार बनाया। दिलचस्प रूप से उन्होंने शुरुआती पावरप्ले के दौरान ही 3 ओवर गेंदबाजी कर दी थी। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 4.20 की इकॉनमी रेट से 17 रन देते हुए 2 ही सफलताएं हासिल की।

आंकड़े 

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय गेंदबाज 

अर्शदीप के नाम अब 61 मैचों में 17.90 की औसत के साथ 97 विकेट हो गए हैं। बता दें कि चहल ने 80 मैचों में 25.09 की औसत और 8.19 की इकॉनमी रेट से 96 विकेट लिए थे। अर्शदीप टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 85 से अधिक विकेट लेने वाले केवल 5 भारतीय गेंदबाजों में से एक हैं। इस मामले में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ही अन्य हैं।

2024 

पिछले साल सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज थे अर्शदीप 

अर्शदीप ने साल 2024 में 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले, जिसकी 18 पारियों में ही उन्होंने 13.50 की उम्दा औसत के साथ 36 विकेट लिए थे। उनकी इकॉनमी रेट 7.49 की रही थी। पिछले साल उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/9 विकेट रहा था। टेस्ट खेलने वाले देशों में अर्शदीप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। अर्शदीप टी-20 विश्व कप 2024 में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट (17) लेने वाले गेंदबाज भी थे।

जानकारी

इंग्लैंड के खिलाफ कैसा है अर्शदीप का प्रदर्शन?

अर्शदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 4 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16.75 की औसत के साथ 4 ही विकेट लिए हैं। उन्होंने घरेलू मैदान पर 16 टी-20 मैचों में 19.73 की औसत से 26 विकेट लिए हैं।