टी-20 विश्व कप 2024 के लिए इंग्लैंड की क्रिकेट टीम घोषित, जोफ्रा आर्चर की हुई वापसी
इस साल टी-20 विश्व कप 2024 आगामी जून में वेस्टइंडीज और USA में संयुक्त रूप से खेला जाना है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपनी टीम की घोषणा की है। जोस बटलर के नेतृत्व वाली 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। इसके अलावा विल जैक्स और फिल सॉल्ट भी अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।
जोफ्रा आर्चर की हुई वापसी
लगातार चोटों के चलते आर्चर का क्रिकेट करियर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। वह आखिरी बार मार्च 2023 में किसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने इंग्लैंड की ओर से 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 24.66 की औसत और 7.65 की इकॉनमी रेट के साथ 18 विकेट अपने नाम किए हैं। वह आखिरी बार किसी प्रोफेशनल मैच में IPL 2023 में खेलते हुए नजर आए थे।
इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका
बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले ने कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उन्होंने टी-20 क्रिकेट करियर में 82 मैचों में 68 विकेट लिए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट इंग्लैंड की ओर से 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 35.50 की औसत और 165.97 की स्ट्राइक रेट के साथ 639 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी ऑलराउंडर विल जैक्स ने 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 149.58 की स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए हैं। उन्होंने IPL 2024 में शतक लगाया है।
ऐसी है इंग्लैंड की टीम
गत विजेता इंग्लिश टीम अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ करेगी। इंग्लिश टीम में ज्यादातर खिलाड़ी पिछले विश्व कप में हिस्सा ले चुके हैं। विश्व कप के लिए इंग्लिश टीम: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल सॉल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कर्रन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, रीस टॉपले, आदिल राशिद, टॉम हार्टले और बेन डकेट।
IPL प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे इंग्लिश खिलाड़ी
इंग्लैंड को विश्व कप से ठीक पहले अपने घर पर पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है। 22 मई से शुरू होने वाली 4 मैचों की इस टी-20 सीरीज में भी यही इंग्लिश टीम हिस्सा लेगी। ECB ने यह जानकारी दी है कि इंग्लिश टीम के सभी खिलाड़ी इस सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे और IPL 2024 के प्ले-ऑफ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इंग्लिश टीम 31 मई को विश्व के लिए वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भरेगी।