श्रीलंका बनाम इंग्लैंड: मेहमान टीम के होटल स्टाफ के दो सदस्य पाए गए कोरोना संक्रमित
क्या है खबर?
इंग्लैंड की टीम इस समय दो मैचों के टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका के दौरे पर है और गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में अपना पहला टेस्ट खेल रही है।
इस बीच मेहमान टीम पर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है।
दरअसल, इंग्लैंड की टीम जिस होटल में ठहरी हुई है, वहां के दो स्टाफ के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
हमारा प्रोटोकॉल शानदार है और हम सतर्क बनें हुए हैं- ECB
मेहमान टीम जिस होटल में रुकी है वहां के किचन से जुड़े सदस्य गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए किये गये RT-PCR जांच में पॉजिटिव आये हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बताया है कि कोरोना को लेकर टीम चिंतित नहीं है।
बोर्ड ने बयान में कहा, "हमारा प्रोटोकॉल शानदार है और हम सतर्क बनें हुए हैं। सभी इंग्लिश खिलाड़ी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और मास्क पहन रहे हैं।"
मोईन अली
श्रीलंका पहुंचकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे मोईन अली
इंग्लैंड की टीम 3 जनवरी को श्रीलंका पहुंची थी, जिसके बाद ऑलराउंडर मोईन अली कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वह इस समय भी इंग्लिश टीम से अलग होटल में आइसोलेशन में ही हैं।
जब मोईन पूरी तरह से सुरक्षित होंगे तब ही अपनी टीम के साथ दोबारा से जुड़ेंगे।
आपको बता दें जून 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के बाद पहली बार कोई इंग्लिश क्रिकेटर पॉजिटिव पाया गया है।
जानकारी
इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम
इस समय इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट (14 से 18 जनवरी) खेला जा रहा है। दूसरा टेस्ट 22 से 26 जनवरी तक खेला जाएगा। दोनों ही मुकाबले गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
लेखा-जोखा
पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में इंग्लैंड
पहले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पकड़ बना ली है।
श्रीलंका को 135 पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 421 रन बनाए हैं और मजबूत बढ़त हासिल की।
इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रुट ने अपना चौथा दोहरा शतक लगाकर 228 रन बनाए।
श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 40/0 का स्कोर बना लिया है और पहली पारी के आधार पर 246 रनों से पीछे है।