
ECB अपने खिलाड़ियों की तीन गुनी फीस करने पर कर रहा विचार- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इस समय विश्व स्तर पर तमाम क्रिकेट लीग खेली जा रही हैं, जिससे कई देशों का शेड्यूल प्रभावित होता है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट के बढ़ रहे प्रभाव से अछूता नहीं रहा है। उनके कई खिलाड़ी तमाम लीग में हिस्सा लेते हैं।
इस बीच खबर ये है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) गैर-केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए दोगुनी या तिगुनी मैच फीस पर विचार कर रहा है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
ECB ने खिलाड़ियों को नई लीग में नहीं खेलने की दी है हिदायत- रिपोर्ट
मिरर स्पोर्ट के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में कई गैर-अनुबंधित इंग्लिश खिलाड़ियों ने बांग्लादेश दौरे पर जाने से इंकार कर दिया था। उन खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए बांग्लादेश दौरे पर इंग्लिश टीम प्रतिनिधित्व करने का अवसर ठुकरा दिया था।
इसके बाद ECB अब गैर-अनुबंधित खिलाड़ियों की मैच फीस को बढ़ाने पर विचार कर रहा है।
बोर्ड ने अनुबंधित खिलाड़ियों को सूचित किया है कि उन्हें नए टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
खास जानकारी
हेल्स समेत कुछ खिलाड़ियों ने बांग्लादेश दौरे पर जाने से किया था इंकार
इंग्लैंड से एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स और लियाम डॉसन ने पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के चक्कर में बांग्लादेश दौरे से खुद को अनुपलब्ध रखा था जबकि डेविड विली भी दो टी-20 लीग के बीच में आराम लेना चाहते थे।
बता दें, मार्च 2023 में इंग्लैंड ने बांग्लादेश दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज खेली थी। वनडे सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से जीता था जबकि टी-20 सीरीज में उन्हें क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी।
टी-20 लीग
लगातार बढ़ रहा है फ्रेंचाइजी लीग्स का प्रभाव
हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (ILT20) और दक्षिण अफ्रीका (SA20) में दो निजी स्वामित्व वाली लीग के उदय के साथ फ्रैंचाइजी क्रिकेट की शक्ति स्पष्ट हो गई है, जिन्होंने खिलाड़ियों को बड़ी रकम की पेशकश की है।
इसके अलावा अब अमेरिका की नई टी-20 लीग शुरू होने जा रही है।
फ्रेंचाइजी क्रिकेट के बढ़ावे के साथ खिलाड़ियों के सामने वर्कलोड की समस्या भी देखने को मिल रही है।
खास जानकारी
फ्रेंचाइजी क्रिकेट के चलते अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बना रहे हैं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से दूरी
पिछले साल सितंबर के महीने में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने और दुनिया भर में अधिक घरेलू फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में भाग लेने के लिए खुद को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अलग कर लिया था।
वहीं जिमी नीशम ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया था। उन्होंने अपने फैसले का कारण दुनियाभर में टी-20 लीग के लिए प्रतिबद्धताओं को बताया है।