तीसरे टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को 17 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
ट्रेंट ब्रिज में खेले गए तीसरे टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को 17 रनों से हरा दिया है। इस हार के बावजूद भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड मलान (77) की बदौलत 215/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में सूर्यकुमार यादव (117) की शानदार पारी के बावजूद भारतीय टीम 198/9 का स्कोर ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह इंग्लैंड ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 31 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। इसके बाद मलान (77) ने शानदार बल्लेबाजी की और लियाम लिविंगस्टोन (42*) ने शानदार तरीके से पारी को समाप्त करते हुए इंग्लैंड को 200 के पार पहुंचाया। स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने 31 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद सूर्यकुमार (117) ने शानदार पारी खेली, लेकिन भारत को जीत नहीं दिला सके।
भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने सूर्यकुमार
सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में अपना पहला टी-20 शतक पूरा किया। इससे पहले टी-20 में सूर्यकुमार का बेस्ट स्कोर नाबाद 94 का था। वह भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने हैं। इसके साथ ही वह भारत के लिए चार या उससे नीचे के नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
उमरान मलिक ने चार ओवरों में 54 रन खर्च किए और एक विकेट हासिल किया। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भारतीय द्वारा की गई संयुक्त रूप से तीसरी सबसे महंगी गेंदबाजी हो गई है।
सूर्यकुमार और श्रेयस ने की चौथे विकेट के लिए भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
सूर्यकुमार द्वारा खेली गए 117 रनों की पारी चार नंबर या उससे नीचे खेलते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ी पारी हो गई है। इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ 2019 में नाबाद 113 रनों की पारी खेली थी। चौथे विकेट के लिए सूर्यकुमार ने श्रेयस अय्यर (28) के साथ 119 रनों की साझेदारी की थी। यह भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।
इंग्लैंड ने बनाया भारत के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर
इंग्लैंड द्वारा बनाया गया 215/7 का स्कोर भारत के खिलाफ उनका टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर हो गया है। यह दूसरा मौका है जब इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 200 से अधिक का स्कोर बनाया है।