टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए अगले साल वेस्टइंडीज का दौरा करेगी इंग्लैंड, कार्यक्रम हुआ घोषित
अगले साल इंग्लैंड की टीम टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी, इसके लिए इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) और मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। कार्यक्रम के अनुसार इंग्लैंड की टीम जनवरी में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। वहीं दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज मार्च में खेली जाएगी। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
22 जनवरी से खेली जाएगी टी-20 सीरीज, 08 मार्च से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
टी-20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से हो जाएगी और 30 जनवरी को आखिरी पांचवा टी-20 मैच खेला जाएगा। टी-20 सीरीज के सभी मुकाबले नौ दिनों की अवधि में बारबाडोस में खेले जाएंगे। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 8 मार्च से शुरू होगी और तीनो मैच अलग-अलग मैदानों में खेले जाएंगे। इस बीच टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम चार दिवसीय अभ्यास मैच में भी हिस्सा लेगी।
इयान बॉथम और विवियन रिचर्ड्स के सम्मान में खेली जाएगी टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड के लार्ड इयान बॉथम और वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स के सम्मान में दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ECB ने बयान में कहा, "फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा (लिमिटेड ओवर्स सीरीज) करेगी और उसके बाद रिचर्ड्स-बॉथम ट्रॉफी के अंतर्गत होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्वागत करेगी। यह नई ट्रॉफी दो दिग्गजों के सम्मान में खेली जाएगी।"
फरवरी में लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए भारत आएगी वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज की टीम फरवरी में लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। दोनों देशों के बीच 06, 08 और 12 फरवरी के बीच वनडे खेले जाएंगे। वहीं 15, 18 और 20 फरवरी को टी-20 सीरीज के मैच खेले जाएंगे।
ऐसा है इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा कार्यक्रम
22 जनवरी: पहला टी-20 मैच 23 जनवरी: दूसरा टी-20 मैच 26 जनवरी: तीसरा टी-20 मैच 29 जनवरी: चौथा टी-20 मैच 30 जनवरी: पांचवां टी-20 मैच 1-4 मार्च: कूलिज क्रिकेट ग्राउंड, एंटीगुआ में चार दिवसीय अभ्यास मैच 8-12 मार्च: पहला टेस्ट मैच, वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड 16-20 मार्च: दूसरा टेस्ट मैच, वेस्ट इंडीज बनाम इंग्लैंड, केंसिंग्टन ओवल 24-28 मार्च: तीसरा टेस्ट मैच, वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, नेशनल क्रिकेट स्टेडियम