IPL 2021: अंतिम दो हफ्तों में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के क्रिकेटर्स का उपलब्ध रहना संदिग्ध
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे सफल टी-20 लीग है। इस लीग की सफलता का कारण दुनिया के टॉप क्रिकेटर्स का मौजूद रहना है। हालांकि, IPL के 14वें सीजन में विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता अभी से ही फ्रेंचाइजियों के लिए बड़ा सवाल बन गई है। पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर संशय था और अब इंग्लैंड तथा न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के अंतिम समय में उपलब्ध रहने पर भी संशय खड़ा हो गया है।
02 जून से होनी है इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम जून की शुरुआत में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। 02 जून से शुरु होने वाले इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। कोरोना वायरस से बचाव को देखते हुए मेहमान टीम को वहां पहुंचकर क्वारंटाइन होना होगा और साथ ही इंग्लैंड के खिलाड़ियों को भी क्वारंटाइन में रहना होगा। ऐसे में दोनों देशों के टेस्ट खिलाड़ी मई के तीसरे हफ्ते में ही वापस लौट सकते हैं।
जून के पहले सप्ताह में समाप्त हो सकता है IPL 2021
अभी IPL के 14वें सीजन का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है इसकी शुरुआत अप्रैल के दूसरे सप्ताह में होगी और इसका अंत जून के पहले सप्ताह में होगा। मई के अंत और जून के शुरुआत में IPL का प्ले-ऑफ खेला जा सकता है और इन्हीं मैचों में खेलने के लिए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रह सकते हैं। इंग्लैंड के आठ और न्यूजीलैंड के पांच खिलाड़ी रिटेन हुए हैं।
रिटेन किए गए इंग्लिश खिलाड़ी
जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स), इयोन मोर्गन (कोलकाता नाइटराइडर्स), क्रिस जॉर्डन (किंग्स इलेवन पंजाब), सैम कर्रन (चेन्नई सुपर किंग्स), जॉनी बेयरेस्टो (सनराइजर्स हैदराबाद) और क्रिस वोक्स (दिल्ली कैपिटल्स)।
नीलामी में हिस्सा लेंगे 17 इंग्लिश खिलाड़ी
एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, मोईन अली, डेविड मलान, सैम बिलिंग्स, मार्क वुड, आदिल रशीद, टॉम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड विली, बेन डकेट, लियाम प्लंकेट, नयन दोषी, लेविस ग्रागरी, रीस टोप्ली, जॉर्ज गार्टोन और रवि बोपारा नीलामी का हिस्सा होंगे। नीलामी में शामिल 17 इंग्लिश खिलाड़ियों में से केवल मोईन और वुड ही इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा रहने में कामयाबी हासिल करते हैं। अन्य खिलाड़ियों के टेस्ट टीम में आने की संभावना बेहद कम है।
रिटेन हुए और नीलामी में हिस्सा लेने जा रहे किवी क्रिकेटर्स
मिचेल सैंटनर (CSK), लॉकी फर्गयूसन (KKR), टिम साइफर्ट (KKR), ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस) और केन विलियमसन (SRH) रिटेन हुए हैं। ग्लेन फिलिप्स, स्कॉट कुग्लाइन, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, कोरी एंडरसन, डेवोन कोन्वे, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमिसन, मिचेल मैक्लेन्घन, फिल ऐलन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, टिम साउथी, जिम्मी नीशाम, नील वैग्नर, जैकब डफी, ब्लेयर टिक्नर, डैरिल मिचेल, कॉलिन मुनरो और जोश क्लार्कसन नीलामी में हिस्सा लेंगे।