IPL 2021: दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में सफाई चाहती हैं फ्रेंचाइजियां
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजियां दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स की आने वाली सीजन में उपलब्धता पर सफाई हासिल करने की कोशिश कर रही हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने अप्रैल में पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज की घोषणा की है जिसके बाद कई फ्रेंचाइजियां इस मामले को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास पहुंची हैं। सीजन की शुरुआत अप्रैल के दूसरे हफ्ते से होने की संभावना है।
02 अप्रैल से शुरु होगा पाकिस्तान का दक्षिण अफ्रीका दौरा
पाकिस्तान के दक्षिण अफ्रीका के दौरे की शुरुआत 02 अप्रैल से होने वाले पहले वनडे मुकाबले से हो जाएगी। इसके बाद दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 04 और 07 अप्रैल को होंगे। पहला और तीसरा वनडे सेंचुरियन में जबकि दूसरा वनडे जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। वहीं टी-20 सीरीज के मैच क्रमशः 10, 12, 14 और 16 अप्रैल को होने हैं। शुरुआती दो टी-20 जोहान्सबर्ग में जबकि अंतिम दो टी-20 सेंचुरियन में खेले जाएंगे।
DC और CSK को हो सकता है सबसे अधिक नुकसान
पांच IPL टीमों के पास दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी मौजूद हैं। दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के पास दो-दो दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं। यदि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी देरी से आते हैं तो DC और CSK को ही सबसे अधिक नुकसान होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि खिलाड़ी दो मैचों या दो हफ्तों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन तय समय मैदानों और क्वारंटाइन की जरूरतों के बाद ही तय हो सकेगा।
CSA से बात करेगी BCCI
रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रेंचाइजियों ने BCCI के पास इस मामले को पहंचाया है। बोर्ड ने आश्वासन दिया है कि वह CSA से बात करेगी। BCCI ने फ्रेंचाइजियों को बता दिया है कि वह विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता की लिस्ट जल्द ही जारी करेगी।
पिछले सीजन DC के स्टार रहे थे रबाडा और नोर्खिया
पिछले सीजन फाइनल तक जाने वाली DC के लिए कगीसो रबाडा और एनरिच नोर्खिया ने अदभुत प्रदर्शन किया था। DC को पहली बार IPL फाइनल में पहुंचाने के लिए इन दो गेंदबाजों ने आपस में 52 विकेट बांटे थे। रबाडा ने 17 मैचों में सबसे अधिक 30 और नोर्खिया ने 16 मैचों में 22 विकेट हासिल किए थे। इन दो गेंदबाजों ने लगभग हर मैच में विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया था।
ये दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हुए हैं रिटेन
रबाडा और नोर्खिया के अलावा फाफ डू प्लेसी (CSK), लुंगी न्गीदी (CSK), क्विंटन डिकॉक (मुंबई इंडियंस), एबी डिविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) और डेविड मिलर (राजस्थान रॉयल्स) अन्य रिटेन होने वाले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं।
नीलामी का हिस्सा होंगे ये 14 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी
18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली नीलामी के लिए 14 दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है। क्रिस मॉरिस, रासी वान डर डूसेन, वेन पार्नेल, ब्यूरन हेंड्रिक्स, हारदस विल्यून, एंडिले फेहलुकवायो, डैरेन डूपाविलोन, मोर्ने मोर्कल, जॉर्ड लिंडे, ड्वेन प्रिटोरियस, डेविड वीस, गेराल्ड कोट्जी, मार्को जैंसन और जैक्स सिनमैन नीलामी में शामिल होंगे। मोर्ने मोर्कल दक्षिण अफ्रीकी छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के नागरिक हो चुके हैं तो उनकी उपलब्धता को लेकर कोई संशय नहीं होगा।