इमर्जिंग एशिया कप 2023: पाकिस्तान-A ने भारत-A को हराकर दूसरी बार जीता खिताब, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
श्रीलंका में आयोजित हुए इमर्जिंग एशिया कप क्रिकेट 2023 के फाइनल मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान-A क्रिकेट टीम ने भारत-A क्रिकेट टीम को 128 रन से हरा दिया।
पाकिस्तान-A टीम ने दूसरी बार इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीता है।
इससे पहले टीम 2019 संस्करण में बांग्लादेश को हराकर विजेता बनी थी। पाकिस्तान तीसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
मैच का लेखा-जोखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 352 रन बनाए थे। टीम के लिए तैयब ताहिर (108) ने सबसे अधिक रन बनाए थे।
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम 40 ओवर में 10 विकेट खोकर केवल 224 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 61 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से सुफियान मकीम ने 3 विकेट लिए।
रिपोर्ट
किस टीम ने कितनी बार जमाया ट्रॉफी पर कब्जा?
इमर्जिंग एशिया कप का यह 5वां संस्करण रहा। टूर्नामेंट के पहले संस्करण का आयोजन साल 2013 में हुआ था। तब भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी।
इसके बाद साल 2017 में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। 2018 में श्रीलंका ने लगातार दूसरी बार भारत को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
इसके बाद 2019 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को शिकस्त देकर फाइनल मुकाबला जीता था।
रिपोर्ट
भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐसे लड़खड़ाया
पहाड़ जैसे लक्ष्य को लेकर मैदान पर उतरी भारतीय टीम को साई सुदर्शन (29) और अभिषेक शर्मा (61) की सलामी जोड़ी ने 64 रन की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दिलाई थी।
इन दोनों के आउट होने के बाद अन्य कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। हालांकि, यश ढुल (39) ने कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन वह नाकाफी साबित रहा।
रियाग पराग (14), हर्षित राणा (13), निशांत सिंद्धू (10) और ध्रुव जरेल (9) ने भी खराब बल्लेबाजी करते हुए निराश किया।
रिपोर्ट
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारतीयों पर लगाई लगाम
खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को बांधे रखा और नियमित अंतराल में विकेट चटकाए।
टीम की ओर से सुफियान मुकीम ने 10 ओवर में 66 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसी तरह मेहरान मुमताज ने 8 ओवर में 30 रन देकर 2 सफलताएं अर्जित की।
इसके अलावा अरशद इकबाल के खाते में 2 विकेट आए। मुबासिर खान और मोहम्मद वसीम जूनियर ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।
रिपोर्ट
ताहिर ने जमाया लिस्ट-A करियर का चौथा शतक
ताहिर ने इस मुकाबले में अपने लिस्ट-A करियर का चौथा शतक जमाया। इसे पूरा करने के लिए उन्होंने 66 गेंदों का सामना किया।
उन्होंने पारी में 152.11 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों में 108 रन बनाए। इस पारी में 12 चौके और 4 छक्के भी जमाए।
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ताहिर ने अब तक लिस्ट-A क्रिकेट करियर में 53 मैचों में लगभग 43 की औसत से 2,300 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज और गेंदबाज
श्रीलंका के अविष्का फर्नांडो टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 4 मैचों में 63.75 की औसत से 255 रन बनाए।
दूसरे स्थान पर भारत के ढुल रहे जिन्होंने 4 मैचों में 195.00 की औसत से 195 रन बनाए। तीसरे स्थान पर भारत के ही सुदर्शन (191) रहे।
गेंदबाजी में भारत के निशांत 4 मैचों में 10 विकेट लेकर सबसे आगे रहे। दूसरे स्थान पर भी भारत के ही मानव सुथार (9) रहे।