इमर्जिंग एशिया कप 2023: फाइनल में हारकर भारत-A की टीम रही उपविजेता, जानिए कैसा रहा सफर
क्या है खबर?
इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत-A को पाकिस्तान-A के खिलाफ 128 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी है।
कोलंबो में खेले गए खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 8 विकेट खोकर 352 रन बनाए।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 40 ओवर में 224 रन बनाकर ही सिमट गई।
इस प्रतियोगिता में उपविजेता रही भारतीय टीम के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
सफर
अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची थी भारतीय टीम
भारतीय टीम ने UAE को 8 विकेट से हराते हुए अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की थी।
इसके बाद भारत ने नेपाल के विरुद्ध 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी।
अगले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराते हुए जीत की हैट्रिक लगाई थी और ग्रुप-B में शीर्ष स्थान हासिल किया था।
सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेशी टीम से हुआ, जिसे उन्होंने 51 रन से अपने नाम किया था।
सर्वाधिक रन
सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय रहे यश ढुल
यश ढुल भारत से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। भारतीय कप्तान ने 4 पारियों में 117.00 की औसत और 102.18 की स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए।
अभिषेक शर्मा ने 44.20 की औसत के साथ 221 रन बनाए थे। उन्होंने फाइनल में 61 रन की पारी खेली थी।
साई सुदर्शन ने 73.33 की औसत और लगभग 100 की स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए थे।
भारत की ओर से ढुल और सुदर्शन ने 1-1 शतक भी लगाए।
गेंदबाजी
'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहे निशांत संधू
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज निशांत संधू ने 5 मैचों में 11.82 की औसत से सर्वाधिक 11 विकेट लिए। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' भी चुना गया।
उनके साथी स्पिनर मानव सुथार ने 19.50 की औसत के साथ 10 विकेट लिए।
तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर ने 4 मैचों में 13.40 की औसत से 10 विकेट लिए। इस प्रतियोगिता में निशांत और हंगरगेकर ने 1-1 मैच में 5 विकेट हॉल भी लिए।
उपविजेता
दूसरी बार उपविजेता रही भारतीय टीम
इमर्जिंग एशिया कप के इतिहास में भारतीय टीम दूसरी बार उपविजेता रही है।
इससे पहले भारतीय टीम 2018 के संस्करण में भी उपविजेता रही थी। उस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को श्रीलंका से हार झेलनी पड़ी थी।
साल 2013 में पहली बार एशियाई टीमों के बीच इमर्जिंग एशिया कप खेला गया था, जिसके फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया था। यह इस टूर्नामेंट में भारत का इकलौता खिताब है।