दलीप ट्रॉफी 2023: फाइनल मुकाबला खेलने वाली दोनों टीमों पर एक नजर
दलीप ट्रॉफी 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है। पिछले टूर्नामेंट की तरह इस बार भी फाइनल मुकाबले में साउथ जोन का सामना वेस्ट जोन से होगा। दोनों टीमों ने अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की थी। फाइनल मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। 5 दिन तक चलने वाले इस मैच का आगाज 12 जुलाई से होगा। ऐसे में इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा दोनों टीमों का सफर
दोनों टीमें पिछले साल भी फाइनल मुकाबले का हिस्सा थी। इस कारण उन्हें इस संस्करण के सेमीफाइनल में जगह मिल गई। दोनों टीमों के नॉकआउट मुकाबले बारिश से प्रभावित रहे। साउथ जोन ने नॉर्थ जोन को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराया। इसी तरह वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। हालांकि, प्रियांक पंचाल की टीम ने पहली पारी में 92 रन की बढ़त ली थी। इसलिए वह फाइनल मुकाबले में जगह बनाने में सफल रही।
वेस्ट जोन का सेंट्रल जोन पर रहा दबदबा
सेंट्रल जोन के लिए शिवम मावी ने पहली पारी में 6 विकेट झटके। वेस्ट जोन सिर्फ 220 रन बना पाई। जवाब में सेंट्रल जोन 128 रन पर ही ऑलआउट हो गई। अर्जन नगवासवल्ला ने 74 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (133) और सूर्यकुमार यादव (52) ने अच्छी पारी खेली और टीम ने 297 रन बनाए। सेंट्रल जोन ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 128 रन बनाए। इसके बाद बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया।
साउथ जोन ने नॉर्थ जोन को ऐसे दी मात
विधाथ कावेरप्पा ने नॉर्थ जोन के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट हॉल लिया और टीम 198 रन पर ऑलआउट हो गई। प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। जवाब में साउथ जोन की टीम सिर्फ 195 रन ही बना पाई। मयंक अग्रवाल ने 76 रन की पारी खेली। विजयकुमार वैशाक के 5 विकेट हॉल के दम पर नॉर्थ जोन दूसरी पारी में 211 रन ही बना पाई। साउथ जोन ने 215 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर एक नजर
वेस्ट जोन 19 खिताबों के साथ दलीप ट्रॉफी के इतिहास में सबसे सफल टीम है। पिछले सीजन भी इसी टीम ने खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने साउथ जोन को 294 रन से हराया था। साउथ जोन ने 13 खिताब अपने नाम किए हैं।
वेस्ट जोन के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
वेस्ट जोन के पुजारा के पास 103 टेस्ट का अनुभव है। उन्होंने 43.61 की औसत से 7,195 रन बनाए हैं। सरफराज खान भारतीय टीम में चयन के लिए दरवाजे खटखटा रहे हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका औसत 76.32 का है। अतीत शेठ ने सेमीफाइनल में 4 विकेट लेने के अलावा महत्वपूर्ण 74 रन बनाए थे। तेज गेंदबाज अर्जन ने 24 फर्स्ट क्लाल मैचों में 24.13 की औसत से 93 विकेट लिए हैं।
साउथ जोन के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
साउथ जोन के मयंक ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपने इस शानदार प्रदर्शन को जारी रखा और 2 अर्धशतक जमाए। उनके साथी आर साई किशोर ने पिछले रणजी सीजन में 31.65 की औसत से 29 विकेट लिए थे। विशाक ने कर्नाटक क्रिकेट टीम के लिए पिछले रणजी सीजन में 8 मैच में 24.58 की औसत से 31 विकेट लिए थे।