दलीप ट्रॉफी 2024: तिलक वर्मा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जड़ा 5वां शतक, जानिए उनके आंकड़े
दलीप ट्रॉफी 2024 के तीसरे मुकाबले में इंडिया-A के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार शतकीय पारी (111*) खेली। उनका यह शतक दूसरी पारी में आया। उन्होंने 177 गेंदों का सामना करते हुए शतक पूरा किया। इंडिया- A की पहली पारी 290 रन पर खत्म हुई थी। जवाब में इंडिया-D की पूरी टीम 183 रन पर ऑलआउट हो गई। बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के लिए मशहूर तिलक ने बड़े आराम से अपना शतक पूरा किया। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही तिलक की पारी और साझेदारी?
तिलक दूसरी पारी में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने प्रथम सिंह के साथ तीसरे विकेट के लिए 190 गेंदों में 104 रन की साझेदारी निभाई।प्रथम 189 गेंदों में 122 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तिलक ने शाश्वत रावत के साथ पारी को संभाला और दोनों के बीच 174 गेंदों में 116* रन की साझेदारी हुई। इंडिया-A ने अपनी दूसरी पारी 380/3 के स्कोर पर घोषित कर दी। तिलक ने अपनी पारी में 9 चौके लगाए।
तिलक के प्रथम श्रेणी करियर का 5वां शतक
तिलक ने 17 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं। इसकी 26 पारियों में उनकी औसत 50 से ज्यादा की रही है और उनके बल्ले से 1,180 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 121 रन रहा है। पहली पारी में तिलक कुछ कमाल नहीं कर पाए थे और 33 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। घरेलू क्रिकेट में यह खिलाड़ी हैदराबाद क्रिकेट टीम के लिए खेलता है।
भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं तिलक
तिलक वनडे और टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने अपना पहला वनडे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 2023 में खेला था। टी-20 में उन्होंने पहला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वनडे में तिलक ने 4 मैच में 22.66 की औसत से 68 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 52 रन है। टी-20 में उन्होंने 16 मैच की 15 पारियों में 33.60 की औसत और 139.41 की स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाए हैं।
तिलक के लिस्ट-A करियर पर नजर
लिस्ट-A क्रिकेट में तिलक ने 29 मैच में 4 बार नाबाद रहते हुए 52.16 की औसत से 1,304 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 5 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 156* रन है। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 83 मैच की 81 पारियों में 40.29 की औसत से 2,458 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में तिलक मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते हैं।