दलीप ट्रॉफी 2024: इंडिया-C ने इंडिया-D को 4 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे मैच में इंडिया-C ने इंडिया- D को 4 विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला 3 दिन में समाप्त हो गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया-D ने 164 रन बनाए थे। जवाब में इंडिया-C की टीम 168 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इंडिया-D की दूसरी पारी 236 रन पर खत्म हुई। इंडिया-C को 233 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आइए पूरे मुकाबले पर एक नजर डाल लेते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
अक्षर पटेल के 86 रन को छोड़कर इंडिया-D के लिए कोई खिलाड़ी पहली पारी में अच्छा नहीं कर पाया। जवाब में बाबा इंद्रजीत के 72 रन के दम पर इंडिया-C ने पहली पारी में 168 रन बनाए। हर्षित राणा ने 33 रन देकर 4 विकेट झटके। श्रेयस अय्यर और देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतकों की बदौलत इंडिया-D की दूसरी पारी 236 रन पर समाप्त हुई। मानव सुथार ने 7/49 के आंकड़े दर्ज किए। इंडिया-C ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
अक्षर पटेल छा गए
पहली पारी में इंडिया-D के 8 बल्लेबाज 76 रन पर आउट हो गए थे। अक्षर ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। उनको छोड़ कोई भी बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना पाया। उन्होंने 118 गेंदों का सामना किया और 86 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले। अर्शदीप सिंह के साथ मिलकर उन्होंने 91 गेंद में 84 रन जोड़े। टीम की पारी 164 रन पर खत्म हुई।
बाबा इंद्रजीत ने लगाया 28वां प्रथम श्रेणी अर्धशतक
घरेलू क्रिकेट लगातार अपने बल्ले से कमाल कर रहे बाबा इंद्रजीत ने इंडिया-C के लिए पहली पारी में 72 रन बनाए। वह उस समय क्रीज पर आए जब उनकी टीम का स्कोर 40/3 था। उन्होंने टीम का स्कोर 168 तक पहुंचाने में भी मदद की। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 28वां अर्धशतक था। उनके बल्ले से 9 चौके निकले। दूसरी पारी में यह खिलाड़ी 28 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हुआ।
ऐसी रही अय्यर और पडिक्कल की पारी
अय्यर ने मुकाबले की दूसरी पारी में 44 गेंद का सामना करते हुए 54 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 122.72 की रही। पहली पारी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वह 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अय्यर का यह 31वां अर्धशतक था। पडिक्कल ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का 14वां अर्धशतक लगाया। वह पहली पारी में असफल रहे और दूसरी पारी में 8 चौके लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 80 की रही।
मानव सुथार ने झटके 7 विकेट
इंडिया-C के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मानव सुथार ने दूसरे दिन के अंतिम सत्र में 5 विकेट चटकाए और तीसरे दिन सुबह 2 और बल्लेबाजों को आउट किया। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण इंडिया-D 166/3 से 236 पर ऑल-आउट हो गई। सुथार ने 19.1 ओवर गेंदबाजी की और 7/49 के आंकड़े दर्ज किए। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका चौथा 5 विकेट हॉल था। उन्होंने 15 मैचों में 24 से अधिक की औसत से 73 विकेट लिए हैं।