Page Loader
दलीप ट्रॉफी 2023: वेस्ट जोन और साउथ जोन के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
साउथ जोन की ओर से मयंक अग्रवाल ने दोनों पारियों में अर्धशतक जमाए (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

दलीप ट्रॉफी 2023: वेस्ट जोन और साउथ जोन के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

Jul 08, 2023
04:53 pm

क्या है खबर?

घरेलू क्रिकेट के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शनिवार को साउथ जोन ने नॉर्थ जोन को 2 विकेट से हरा दिया। साउथ जोन को इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए 215 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 36.1 ओवर में 8 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। साउथ जोन फाइनल में वेस्ट जोन से भिड़ेगा। आइए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

मैच का लेखा-जोखा 

नॉर्थ जोन ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 198 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ जोन ने पहली पारी में 195 रन बनाए थे। नॉर्थ जोन को पहली पारी के आधार पर 3 रनों की मामूली बढ़त मिली थी। नॉर्थ जोन ने दूसरी पारी में 211 रन ही बनाए। इसके बाद साउथ जोन को इस मुकाबले को जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य मिला था।

रिपोर्ट

साउथ जोन ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा 

साउथ जोन की ओर से सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और साईं सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 62 गेंदों में 44 रनों की साझेदारी निभाई। 44 के स्कोर पर टीम को सुदर्शन (17) के रूप में पहला झटका लगा। 59 के स्कोर पर समर्थ (5) के रूप में टीम को दूसरा झटका लगा। तीसरे विकेट के लिए मयंक और हनुमा विहारी (43) के बीच हुई 50 गेंदों में 59 रनों की साझेदारी ने टीम को और मजबूत किया।

रिपोर्ट

मयंक ने जमाया फर्स्ट क्लास करियर का 38वां अर्धशतक 

मयंक ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने फर्स्ट क्लास करियर का 38वां अर्धशतक जमाते हुए ठोस पारी खेली। उन्होंने 94.74 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में 54 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में 76 रन बनाए थे। मयंक एक साल से भी अधिक समय से भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अंतिम मैच मार्च, 2022 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था।

रिपोर्ट

ये रहे मैच के शीर्ष प्रदर्शनकर्ता 

साउथ जोन की ओर से विधाथ कावेरप्पा ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया था। दूसरी पारी में वह 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। साउथ जोन की ओर से ही विजयकुमार वैशाक ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेते हुए नॉर्थ जोन को सस्ते में समेटने में बड़ी भूमिका निभाई। नॉर्थ जोन के लिए प्रभसिमरन सिंह ने दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने पहला पारी में 49 और दूसरी में 63 रन बनाए थे।