दलीप ट्रॉफी 2023 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण और अहम आंकड़े
दलीप ट्रॉफी 2023 में साउथ जोन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन को 75 रन से हरा दिया। साउथ जोन ने 14वीं बार दलीप ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबले में हनुमा विहारी और विधाथ कावेरप्पा ने शानदार प्रदर्शन किया। वेस्ट जोन के लिए प्रियांक पंचाल ने अच्छी पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। आइए जानते हैं मैच में किन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा और किसने निराश किया।
पहले जान लेते हैं मैच में क्या हुआ?
वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। साउथ जोन ने पहली पारी में 213 रन बनाए। विहारी ने 63 और तिलक वर्मा ने 40 रन की पारी खेली। जवाब में वेस्ट जोन 146 रन पर ऑल आउट हो गई। साउथ जोन के लिए कावेरप्पा ने 7 विकेट झटके। दूसरी पारी में साउथ जोन ने 230 रन बनाए और वेस्ट जोन को 298 रन का लक्ष्य दिया। वेस्ट जोन दूसरी पारी में 222 रन पर ऑलआउट हो गई।
ईस्ट जोन, नॉर्थ ईस्ट जोन क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गए
ईस्ट जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले हारकर सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके। सेंट्रल जोन ने पहले क्वार्टर फाइनल में ईस्ट जोन को 170 रन से हराया। सौरभ कुमार ने मैच में 11 विकेट झटके। नॉर्थ इस्ट जोन को दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 511 रन से बड़ी हार मिली। नॉर्थ जोन के लिए मैच में ध्रुव शौरी (135), निशांत सिंधु (150) और हर्षित राणा (122*) ने शानदार प्रदर्शन किया।
सेमीफाइनल मुकाबलों में बारिश ने किया परेशान
वेस्ट जोन और साउथ जोन ने पिछले साल का फाइनल मुकाबला खेला था। ऐसे में वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गए थे। दोनों नॉकआउट मुकाबले बारिश से प्रभावित रहे। साउथ जोन ने नॉर्थ जोन को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराया। वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला ड्रॉ रहा। पहली पारी में 92 रन की बढ़त लेने के कारण वेस्ट जोन फाइनल में पहुंच गई।
स्टार खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन?
चेतेश्वर पुजारा ने सेमीफाइनल मुकाबले में शतक लगाया। उन्होंने 4 पारियों में 185 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव के 52 रन की पारी को छोड़ दें तो उन्होंने कुछ खास नहीं किया। सरफराज खान ने 4 पारियों में सिर्फ 54 रन बनाए। पृथ्वी शॉ ने 4 पारियों 1 अर्धशतक के साथ 123 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 48, 40, 38 और 6 के स्कोर बनाए। मयंक अग्रवाल तीसरे सबसे ज्यादा रन (193) बनाने वाले खिलाड़ी रहे। आवेश खान 5 विकेट लिए।
इन खिलाड़ियों ने किया टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन
सेंट्रल जोन के स्पिन गेंदबाज सौरभ कुमार ने टूर्नामेंट में 16.12 की औसत से सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए। साउथ जोन के तेज गेंदबाज कावेरप्पा ने 11.93 की शानदार औसत से 15 विकेट झटके। वेस्ट जोन के अर्जन नगवासवल्ला ने टूर्नामेंट में 22.50 की औसत से 10 विकेट लिए। प्रभसिमरन सिंह ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 202 रन बनाए। निशांत दूसरे स्थान पर थे उन्होंने 48.75 की औसत से 195 रन बनाए।