एशेज सीरीज: चोट के कारण अंतिम टेस्ट से बाहर हुए बटलर, वापस जाएंगे इंग्लैंड
इंग्लैंड ने अच्छा जुझारूपन दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा एशेज टेस्ट ड्रॉ करा लिया है, लेकिन सीरीज के आखिरी मैच से पहले ही उन्हें बड़ा झटका लगा है। दरअसल अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर चोट के कारण आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बटलर को चौथे टेस्ट की पहली पारी में चोट लगी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की थी। आइए जानते हैं पूरी खबर।
सीधे इंग्लैंड निकल जाएंगे बटलर
चोट के कारण अंतिम टेस्ट से बाहर होने वाले 31 वर्षीय बटलर सीधे इंग्लैंड निकल जाएंगे। पहली पारी में खाता खोले बिना आउट होने वाले बटलर ने दूसरी पारी में विकेटकीपिंग भी नहीं की थी। दूसरी पारी में मैच बचाने के लिए संघर्ष कर रही इंग्लैंड के लिए वह बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने 38 गेंदों में 11 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम की मदद की थी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बटलर ने एशेज सीरीज में खेले चार मैचों में 15.29 की खराब औसत के साथ केवल 107 रन ही बनाए हैं। इस दौरान 39 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। वर्तमान सीरीज में वह दो बार खाता खोले बिना आउट हुए हैं।
इंग्लिश टीम से जुड़ गए हैं बिलिंग्स
14 जनवरी से होबार्ट में पांचवा टेस्ट शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड ने सैम बिलिंग्स को कवर के तौर पर अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है। आपको बता दें कि बिलिंग्स बिग बैश लीग में हिस्सा लेने के लिए फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद थे। केंट की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बिलिंग्स ने अब तक 74 फर्स्ट क्लास मैचों में 34.29 की औसत से 3,327 रन बनाए हैं।
बेयरेस्टो और स्टोक्स की फिटनेस भी है चिंता का विषय
बटलर के अलावा जॉनी बेयरेस्टो और बेन स्टोक्स की फिटनेस भी इंग्लैंड के लिए चिंता का विषय रहेगी। बेयरेस्टो के अंगूठे में चोट लगी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पहली पारी में शतक लगाया था। बेयरेस्टो दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करने उतरे थे। स्टोक्स खिंचाव के बावजूद इस मुकाबले में खेले थे और दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड के लिए मैच बचाने का काम किया था।
हेजलवुड भी मिस करेंगे अंतिम टेस्ट
ब्रिसबेन में खेले गए पहले एशेज टेस्ट के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड मैदान से बाहर हैं। अब वह अपनी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाने के कारण अंतिम एशेज टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। बीते शुक्रवार को ही ऑस्ट्रेलिया के हेडकोच जस्टिन लैंगर ने साफ कर दिया था कि हेजलवुड पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे।