इंग्लैंड बनाम भारत: पांचवें टेस्ट का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और अन्य सभी जरुरी बातें
इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 2-1 से आगे है। भारत ने ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट में 157 रनों की शानदार जीत हासिल करके सीरीज में बढ़त हासिल की थी। सीरीज का आखिरी मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि 2007 के बाद भारत पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने के काफी करीब है। आइए जानते हैं मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 और अन्य महत्वपूर्ण बातें।
इंग्लैंड के लिए समस्या बन सकता है प्लेइंग इलेवन का चुनाव
इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट में क्रिस वोक्स और ओली पोप को मौका दिया था और दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की टीम में वापसी होने से अब प्लेइंग इलेवन का चुनाव कठिन होने वाला है। पिछले मैच में बल्लेबाजी के समय चोटिल होने वाले क्रेग ओवर्टन की जगह मार्क वुड टीम में आ सकते हैं। संभावित एकादश: बर्न्स, हमीद, मलान, रूट (कप्तान), पोप, बटलर (विकेटकीपर), मोईन, वोक्स, एंडरसन, वुड और रॉबिंसन।
बिना बदलाव के उतरना चाहेगी भारतीय टीम
भारत ने इस दौरे पर रविचंद्रन अश्विन को अब तक मौका नहीं दिया है, लेकिन विराट कोहली ने अपने इस फैसले को सही भी साबित किया है। जिस तरह से टीम ने पिछला मुकाबला जीता है उसके बाद टीम में बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही है। उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे को अंतिम मैच में एक और मौका दिया जा सकता है। संभावित एकादश: रोहित, राहुल, पुजारा, कोहली (कप्तान), रहाणे, पंत (विकेटकीपर), जडेजा, शार्दुल, बुमराह, सिराज और उमेश।
ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट नहीं जीत सका है भारत
ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर कुल नौ टेस्ट खेले गए हैं जिसमें से इंग्लैंड ने चार जीते हैं और पांच मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। भारत को इस मैदान पर पहली जीत का इंतजार है। इस मैदान पर किसी पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय मोहम्मद अजहरुद्दीन (179) हैं। भारतीय गेंदबाजों में दिलीप दोषी (6/102) ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत। बल्लेबाज: जो रूट (उप-कप्तान), रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, और विराट कोहली। ऑलराउंडर्स: क्रिस वोक्स और मोईन अली। गेंदबाज: शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, ओली रॉबिंसन और उमेश यादव। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मुकाबला 10 सितंबर (शुक्रवार) से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 03:30 बजे से होगी। इसे सोनी नेटवर्क और सोनीलिव (सब्सक्रिप्शन) ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।