इंग्लैंड बनाम भारत: एजबेस्टन टेस्ट का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और अन्य सभी जरुरी बातें
भारतीय क्रिकेट टीम 01 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन के मैदान में होने वाले टेस्ट के लिए तैयार है। यह मैच पिछले साल खेली गई अधूरी टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला होगा। बता दें बीते साल चार मैचों के बाद भारत ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई थी और कोरोना के कारण आखिरी टेस्ट स्थगित हो गया था। आइए जानते हैं मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 और अन्य महत्वपूर्ण बातें।
बुमराह कर सकते हैं कप्तानी
महत्वपूर्ण टेस्ट से पहले कोरोना की चपेट में आने वाले रोहित शर्मा का टेस्ट से बाहर होना लगभग तय है। ऐसे में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहली बार भारत की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। रोहित की गैरमौजूदगी में कवर के तौर पर टीम से जुड़े मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी पारी की शुरुआत कर सकती है। संभावित एकादश: गिल, मयंक, पुजारा, कोहली, विहारी, पंत (विकेटकीपर), जडेजा, शार्दुल/अश्विन, शमी, बुमराह (कप्तान) और सिराज।
इंग्लैंड ने घोषित की है अपनी प्लेइंग इलेवन
एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट मिस करने वाले जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। हालिया सीरीज में जो रूट और बेयरस्टो जबरदस्त फॉर्म में दिखे थे और अपनी इस लय को हर हाल में भारत के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेंगे। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: लीज, क्रॉली, पोप, रूट, बेयरस्टो, स्टोक्स (कप्तान), बिलिंग्स (विकेटकीपर), पॉट्स, ब्रॉड, लीच और एंडरसन।
एजबेस्टन में भारत ने हारे हैं छह टेस्ट
एजबेस्टन के मैदान में भारतीय टीम का खराब प्रदर्शन रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर कुल सात टेस्ट हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने एक में भी जीत हासिल नहीं की है। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने छह मुकाबले अपने नाम किए हैं। इसके अलावा एक मैच ड्रा रहा है। इस मैदान पर किसी पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय विराट कोहली (149) हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत और जॉनी बेयरस्टो। बल्लेबाज: जो रूट (उपकप्तान), शुभमन गिल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और बेन स्टोक्स। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और जैक लीच। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मुकाबला 01 जुलाई (शुक्रवार) से एजबेस्टन में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 03:00 बजे से होगी। इसे सोनी नेटवर्क और सोनीलिव (सब्सक्रिप्शन) ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।