इंग्लैंड बनाम भारत: एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन, एंडरसन खेलेंगे
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 01 जुलाई से शुरू होने वाले इकलौते टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की टीम में वापसी हुई है, जिन्होंने अपना पिछला मैच फिटनेस कारणों से नहीं खेला था। बाकी इंग्लैंड ने अपने 10 खिलाड़ी वही रखे हैं, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए तीसरे टेस्ट में खेले थे। इंग्लैंड की टीम पर नजर डालते हैं।
ओवरटन की जगह हुई एंडरसन की वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में अपना डेब्यू करने वाले जेमी ओवरटन की जगह पर एंडरसन की वापसी हुई है। बता दें ओवरटन ने अपने पहले टेस्ट में सिर्फ दो विकेट लिए। हालांकि, बल्ले से उन्होंने एक पारी में 97 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने जैक क्रॉली को खराब प्रदर्शन के बावजूद अपनी प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखा है। बता दें क्रॉली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 14.50 की औसत से 87 रन बनाए हैं।
बिलिंग्स भी टीम में बरकरार
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बीच में कोरोना संक्रमित होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स टीम से बाहर ही रहेंगे। बता दें फॉक्स उस मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए आए थे। हालांकि, संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनके स्थान पर सैम बिलिंग्स बतौर 'कोविड सब्स्टिट्यूट' के रूप में बचा हुआ मैच खेले थे। बिलिंग्स को भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिला है।
ऐसी है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
इंग्लिश टीम: एलेक्स लीज, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जेम्स एंडरसन।
एजबेस्टन में अब तक एक भी टेस्ट नहीं जीत सका है भारत
एजबेस्टन के मैदान में भारतीय टीम का खराब प्रदर्शन रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर कुल सात टेस्ट हुए हैं, जिसमें से छह में भारतीय टीम हारी (ड्रॉ- 1) है। इंग्लैंड की मौजूदा टीम से यहां जो रूट ने छह टेस्ट में लगभग 50 की औसत से 496 रन बनाए हैं। भारत की वर्तमान टीम से विराट कोहली ने यहां एक टेस्ट में शानदार शतक (149) की मदद से 200 रन बनाए हैं।
टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत
पिछले साल जुलाई में भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था, लेकिन भारतीय दल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद आखिरी टेस्ट नहीं खेला जा सका था। भारतीय टीम इस समय टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। अगर भारतीय टीम आखिरी टेस्ट जीतने में या फिर ड्रॉ कराने में सफल होती है, तो सीरीज पर कब्जा कर लेगी।