अगली खबर

भारत और पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के एडम मिल्ने बाहर
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 02, 2023
10:19 am
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से एडम मिल्ने को भारत और पाकिस्तान दौरे पर होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह ब्लेयर टिकनर को टीम में शामिल किया गया है जो फिलहाल टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर हैं।
42 वनडे में 45 और 35 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 36 विकेट लेने वाले मिल्ने हाल ही में हैमस्ट्रिंग इंजरी से लौटे हैं।
एडम मिल्ने
लगातार खेलने के लिए तैयार नहीं हैं मिल्ने
पाकिस्तान और भारत में मिलाकर कीवी टीम को 16 दिन के अंदर छह वनडे मुकाबले खेलने हैं और चोट से वापसी कर रहे मिल्ने के लिए यह बड़ा चैलेंज हो सकता है।
मिल्ने ने खुद ही सामने आकर कीवी टीम के मुख्य चयनकर्ता से इतने बड़े चैलेंज के लिए पूरी तरह तैयार नहीं होने की बात स्वीकार की है।
बता दें, न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 9 जनवरी से और भारत के खिलाफ 18 जनवरी से वनडे सीरीज खेलनी हैं।