डोमिनिक थिएम का नडाल, जोकोविच और फेडरर के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानें आंकड़े
दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी डोमिनिक थिएम कलाई की चोट के कारण पिछले कुछ समय से कोर्ट से दूर रहे हैं। वह विंबलडन और टोक्यो 2020 ओलंपिक से हट गए थे। थिएम की नजरें अब US ओपन में दमदार वापसी पर होगी, जहां उनका सामना नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से हो सकता है। थिएम के बिग थ्री के खिलाफ प्रदर्शन की तुलना करते हैं।
ऐसा है थिएम का करियर
थिएम का जीत-हार का रिकॉर्ड 309-166 का है। उन्होंने ग्रैंड स्लैम में 74 मैच जीते हैं और 28 हारे हैं। 2020 में, उन्होंने US ओपन (22-6) जीतकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। उन्होंने अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर US ओपन खिताब जीता था। थिएम दो बार (28-8) फ्रेंच ओपन और एक बार (19-8) ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल भी खेल चुके हैं। वह विंबलडन (5-6) में चौथे दौर से आगे नहीं बढ़े हैं।
जोकोविच ने 7-5 से बनाई है बढ़त
थिएम 12 बार दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच से भिड़ चुके हैं। इस बीच उन्होंने पांच मैच जीते हैं जबकि सात में उन्हें हार मिली है। जोकोविच ने थिएम को 2014 से 2017 के बीच पांच मैचों में हराया था। थिएम ने 2017 में जोकोविच के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल की। उन्होंने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जोकोविच को हराया था। विशेष रूप से, थिएम ने जोकोविच के खिलाफ पिछले चार मुकाबलों में से तीन जीते हैं।
थिएम ने 2020 एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में जोकोविच को हराया था
थिएम और जोकोविच आखिरी बार 2020 एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में मिले थे। उस मैच में थिएम ने 7-5, 6-7(10), 7-6(5) से जीत हासिल की थी।
नडाल ने भी जीते हैं ज्यादा मैच
थिएम कुल 15 बार स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल से भिड़ चुके हैं। नडाल ने नौ मैच जीते हैं दूसरी तरफ थिएम छह मैच ही जीत सके हैं। नडाल टूर्नामेंट के फाइनल में थिएम के खिलाफ अजेय रहे हैं (दो बार फ्रेंच ओपन में, और एक बार एटीपी मास्टर्स 1000 मैड्रिड और बार्सिलोना में)। नडाल के खिलाफ भी, थिएम ने उनके बीच पिछले चार मुकाबलों (एटीपी फाइनल, ऑस्ट्रेलियन ओपन और बार्सिलोना) में से तीन जीते हैं।
फेडरर पर बढ़त बनाने में सफल रहे हैं थिएम
थिएम ने सात बार रोजर फेडरर सामना किया है और पांच में जीत हासिल की है। दूसरी तरफ फेडरर सिर्फ दो मैच ही जीत सके। हैं थिएम ने 2019 में फेडरर को तीन बार हराया (एटीपी फाइनल, एटीपी मास्टर्स 1000 मैड्रिड और एटीपी मास्टर्स 1000 इंडियन वेल्स) था। फेडरर ने आखिरी बार 2018 एटीपी फाइनल में थिएम को हराया था। दोनों अभी तक किसी ग्रैंड स्लैम में नहीं भिड़े हैं।
थिएम की अन्य उपलब्धियां
थिएम ने 2016 से 2020 तक हर साल एटीपी फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने 2019 चैंपियनशिप मैच के रास्ते में फेडरर और जोकोविच को हराया था। इसके बाद उन्होंने 2020 के फाइनल में पहुंचने से पहले नडाल और जोकोविच को हराया। थिएम उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने बिग थ्री (जोकोविच, फेडरर और नडाल) के प्रत्येक सदस्य के खिलाफ कम से कम पांच मुकाबले जीते हैं।