अगले दो सालों में कम से कम एक विश्व कप खेलना चाहते हैं दिनेश कार्तिक
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 36 साल के हो चुके हैं और उन्होंने 2019 क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। फिलहाल कार्तिक ने कमेंट्री भी शुरु कर दी है। इन सबके बीच भी कार्तिक ने भारतीय टीम में अपनी वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है और वह अगले दो में से कम से कम एक टी-20 विश्व कप खेलना चाहते हैं।
अगले दो में से एक विश्व कप में खेलना चाहता हूं- कार्तिक
News 18 के मुताबिक कार्तिक ने एक पोडकास्ट में कहा कि वह तब तक खेलना चाहते हैं जब तक कि वह फिट हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैं अगले दो सालों में भारत के लिए कम से कम एक विश्व कप खेलना चाहता हूं। विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहने के कारण टीम से बाहर किए जाने के पहले तक भारतीय टी-20 टीम के लिए मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा था।"
मिडिल ऑर्डर में दिख रही है कार्तिक को अपनी जगह
कार्तिक के हिसाब से भारतीय टी-20 टीम में कोई विशुद्ध मिडिल ऑर्डर का बल्लेबाज नहीं है और इसी कारण उन्हें टीम में अपनी जगह दिखाई देती है। उन्होंने कहा, "टीम में कई टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं जिन्हें मिडिल ऑर्डर में उतारा जाता है। हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा को छोड़ दें तो टीम में कोई भी विशुद्ध मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नहीं है। अन्य खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों के लिए नंबर तीन पर खेलते हैं।"
खुद को धोनी जैसा फिनिशर मानते हैं कार्तिक
2019 विश्व कप समाप्त होने के तीन महीने बाद ही कार्तिक ने कहा था कि वह भारत के लिए एमएस धोनी जैसी फिनिशिंग कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा, "धोनी ने सालों तक जिस रोल को निभाया है उसे निभाने के लिए मैं सक्षम हूं। मुझे लगता है कि मैं जो काम KKR और तमिलनाडु के लिए करता आ रहा हूं वही भारत के लिए भी कर सकता हूं।"
छठे और सातवें नंबर पर बढ़िया है कार्तिक का प्रदर्शन
भारत के लिए टी-20 में 26 पारी खेल चुके कार्तिक ने सबसे ज़्यादा 13 पारियां छठे नंबर पर खेली है। छठे नंबर पर कार्तिक ने 190 रन बनाए हैं और उनका औसत 47 से ऊपर का है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 140 से ज़्यादा का रहा है। सातवें नंबर पर खेली चार पारियों में कार्तिक ने 80 की औसत के साथ रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 250 का रहा है।