
टी-20 विश्व कप खेलना चाहते हैं कार्तिक, बोले- धोनी जैसी फिनिशिंग कर सकता हूं
क्या है खबर?
इसी साल खेले गए विश्व कप के लिए दिनेश कार्तिक को युवा रिषभ पंत की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया था।
हालांकि, विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद कार्तिक को टीम से बाहर कर दिया गया।
फिलहाल कार्तिक तमिलनाडु के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं और उनका लक्ष्य अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप में भारत के लिए धोनी की तरह फिनिशर का रोल निभाने का है।
बयान
भारतीय टीम को फिनिशर की तलाश है- कार्तिक
विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे कार्तिक का कहना है कि टी-20 विश्व कप अभी एक साल दूर है और यदि वह लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो टीम में जगह बना सकते हैं।
कार्तिक ने आगे कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि भारतीय टीम भी फिनिशर के अहम रोल के लिए खिलाड़ी खोज रही है। उन्हें ऐसा व्यक्ति चाहिए जो परिस्थितियों को समझते हुए मैच खत्म कर सके।"
बयान
धोनी की तरह फिनिशिंग कर सकता हूं- कार्तिक
कार्तिक ने कहा कि उन्होंने भारत के लिए टी-20 मेें थोड़े समय के लिए फिनिशर का रोलो निभाया है।
इसके अलावा उन्होंने कहा, "धोनी ने सालों तक जिस रोल को निभाया है उसे निभाने के लिए मैं सक्षम हूं। मुझे लगता है कि मैं जो काम KKR और तमिलनाडु के लिए करता आ रहा हूं वही भारत के लिए भी कर सकता हूं।"
कार्तिक ने कहा कि वह टी-20 विश्व कप जरूर खेलना चाहते हैं।
आंकड़े
छठे और सातवें नंबर पर बढ़िया है कार्तिक का प्रदर्शन
भारत के लिए टी-20 में 26 पारी खेल चुके कार्तिक ने सबसे ज़्यादा 13 पारियां छठे नंबर पर खेली है।
छठे नंबर पर कार्तिक ने 190 रन बनाए हैं और उनका औसत 47 से ऊपर का है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 140 से ज़्यादा का रहा है।
सातवें नंबर पर खेली चार पारियों में कार्तिक ने 80 की औसत के साथ रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 250 का रहा है।
जानकारी
अदभुत फॉर्म में हैं 'फिनिशर' कार्तिक
फिनिशर के रोल में तमिलनाडु के लिए खेल रहे कार्तिक ने छह पारियों में 87 से ज़्यादा की औसत के साथ 349 रन बनाए हैं। कार्तिक ने चार अर्धशतक लगाए हैं और दो बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं।
वापसी
आसान नहीं होगी कार्तिक की वापसी
कार्तिक के लिए टीम में वापसी कर पाना आसान नहीं होगा, क्योंकि धोनी ने अब तक अपना भविष्य साफ नहीं किया है और वह टी-20 विश्व कप तक खेल भी सकते हैं।
इसके अलावा BCCI लगातार रिषभ पंत को लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में तैयार कर रही है।
संजू सैमसन भी गजब की फॉर्म में हैं और वह भी अपने प्रदर्शन से लगातार टीम इंडिया का दवराजा खटखटा रहे हैैं।