
IPL 2022: आचार संहिता के उल्लंघन के लिए दिनेश कार्तिक पर लगा जुर्माना
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शानदार फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज ने यह गलती की थी।
IPL की ओर से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि कार्तिक ने क्या गलती की थी।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
बयान
IPL की ओर से जारी किया गया बयान
IPL की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया कि कार्तिक को लखनऊ के खिलाफ 25 मई को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है।
आगे बताया गया, "कार्तिक ने लेवल 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है और अपने ऊपर लगाए गए जुर्माने को स्वीकार कर लिया है। लेवल 1 के अपराधों के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होता है।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
LSG के खिलाफ एलिमिनेटर में कार्तिक ने 23 गेंदों में 37 रनों की नाबाद पारी खेली थी और अपनी टीम को 200 के पार ले गए थे। शुक्रवार (27 मई) की रात वह राजस्थान रॉयल्स () के खिलाफ दूसरा क्वालीफायर खेलने उतरेंगे।
भारतीय टीम
जुलाई 2019 के बाद पहली बार भारतीय टीम में आए हैं कार्तिक
2019 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से भारत के लिए खेलने का मौका नहीं पाने वाले कार्तिक ने भारतीय टीम में वापसी कर ली है। कार्तिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।
टीम से बाहर होने के बाद कार्तिक कुछ समय के लिए कमेंट्री करते दिखे थे और ऐसा लग रहा था कि उनका करियर समाप्त हो चुका है।
प्रदर्शन
IPL के वर्तमान सीजन में शानदार रहा है कार्तिक का प्रदर्शन
कार्तिक ने IPL के वर्तमान सीजन 15 मैचों में 64.80 की औसत के साथ 324 रन बनाए हैं और अपनी टीम के लिए तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कार्तिक ने इस सीजन लगभग 190 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं और एक अर्धशतक लगा चुके हैं।
इस सीजन कार्तिक ने 22 छक्के और 27 चौके लगाए हैं। वह इस सीजन के सातवें सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं।